लखनऊ: पहलगाम आतंकी हमले पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में लोकगायिका और यूट्यूबर नेहा सिंह राठौर के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं FIR दर्ज होने के बाद नेहा राठौर ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘एक मामूली लड़की इतने बड़े लोकतंत्र में सवाल कैसे पूछ सकती है. लोकतंत्र का साइज तो देखो. दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है भाई. धन्यवाद योगीआदित्यनाथ. धन्यवाद नरेंद्र मोदी.’
गुडंबा के कवि अभय प्रताप सिंह ने नेहा सिंह राठौर पर एफआईआर दर्ज कराई है. नेहा पर बीएनएस की 11 धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई. पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है. अभय प्रताप सिंह का आरोप है कि पहलगाम हमले के बाद से ही नेहा सिंह राठौर अपनी सोशल मीडिया हैंडल से आपत्तिजनक टिप्पणी कर रही हैं.
इतना ही नहीं उनकी बयानबाजी से दो समुदायों के बीच तनाव भी बढ़ रहा है. शांति व्यवस्था को भांग करने के लिए वे लगातार देश विरोधी बयानबाजी कर रही हैं. इतना ही नहीं पाकिस्तान में भी उनका बयान जमकर वायरल हो रहा है. पाकिस्तानी मीडिया नेहा सिंह राठौर के बयान को भारत के खिलाफ प्रयोग कर रही है. एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल ने बताया कि नेहा सिंह राठौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आरोप साबित होने पर गिरफ्तारी भी हो सकती है.