फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका मलिक हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। अभी इसी बीच अरमान मलिक की पहली पत्नी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखकर हर कोई हैरान रह गया है अरमान मलिक की पहली पत्नी अपनी लग्जरी लाइफ छोड़कर गांव में गोबर उठती हुई नजर आई है। पायल मलिक की ऐसी हालत देखकर फैंस भी परेशान है।
गांव में रह रही पायल मलिक

अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हुई थी यह तस्वीर अरमान मलिक की पत्नी पायल मलिक ने ही शेयर की थी। अब पायल मलिक ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो चूल्हे के पास बैठकर रोटी खाती हुई नजर आ रही है एक वीडियो में उनके सिर पर एक तसला रखा हुआ और उसमें ढेर सारे गोबर के कंडे हैं। पायल मलिक को काम करता देखने के लिए सारे गांव वाले भी इकट्ठे हो गए हैं। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं
सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे कॉमेंट्स
सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर अपनी -अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,’दी आप बहुत अच्छी हो।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘यह कितनी प्यारी है पता नहीं फिर इसे क्यों धोखा दिया।’ एक अन्य यूज़र ने लिखा,’ये करना कृतिका के बस का भी नहीं था पायल तो डाउन टू अर्थ है कृतिका तो मुंह बनाती है । वो तो बस फैशन करें।’