नई दिल्ली। आज के समय में ज्यादातर लोग YouTube से बहुत अच्छा पैसा कमा रहे हैं। यू-ट्यूब लोगों को कमाई के साथ ही दुनिया के सामने प्रतिभा दिखाने का मौका भी दे रहा है। लेकिन अब YouTube से कमाई करने वालों को बड़ा झटका लगने वाला है। क्योंकि 1 जून 2021 से बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, अब यू-ट्यूब से कमाई करने के लिए टैक्स देना होगा।
दरअसल, यूट्यूब ने अमेरिका के बाहर के क्रिएटर्स से टैक्स वसूलने का फैसला लिया है। ऐसे में अगर आप भारतीय यूट्यूबर हैं, तो अब आपको यू-ट्यूब से कमाई करने के साथ ही टैक्स भी भरना पड़ेगा। हालांकि यूट्यूबर को सिर्फ और सिर्फ उन्हीं व्यूज के टैक्स देने होंगे, जो अमेरिकी व्यूअर्स से प्राप्त हुए हैं।
आज के समय में खुद का Youtube चैनेल बनाना बहुत ही कॉमन हो गया है। लोग आये दिन अपने चैनल पर डांस और मेकअप के वीडियो अपलोड करते रहते हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि कई लोग तो फुल टाइम काम करके तगड़ी कमाई कर रहें हैं। लेकिन जून 2021 से Youtube से होने वाली कमाई पर टैक्स देना होगा। हालांकि ये टैक्स केवल अमेरिका के बाहर रहने वाले कंटेंट क्रिएटर्स से लिया जाएगा। लेकिन राहत की बात ये है कि सिर्फ उन्हीं व्यूज के टैक्स देने होंगे, जो आपको अमेरिकी व्यूअर्स से मिलेंगे।
भारतीय Youtube कंटेंट क्रिएटर्स को कमाई पर 24 फीसदी प्रति महीने के हिसाब से टैक्स देना होगा। YouTube कंटेंट क्रिएटर्स को अपनी कमाई का 31 मई से पहले खुलासा करना होगा। अगर आप टैक्स की जानकारी 31 मई से तक नहीं देते हैं, तो कंपनी कुल कमाई में से 24 प्रतिशत टैक्स वसूल करेगी।