ग्वालियर। मध्यप्रदेष के भिणड जिले के मेहगांव थाना क्षेत्र के बहुआ गांव में एकतरफा प्यार में लड़के के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक ने एकतरफा प्यार में युवती का फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था। युवती के परिजन ने कल मेहगांव थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कराया था। को मामले में केस कराया। कल देर रात युवती के परिजन ने युवक के पिता को गोली मार दी। गंभीर रुप से घायल की ग्वालियर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
भिड जिले के मेहगांव थाना प्रभारी डीबीएस तोमर ने आज यहां बताया कि बहुआ गांव में रहने वाली युवती ने गांव के ही मनीष शर्मा के खिलाफ थाने में शिकायत की थी। युवती का आरोप था कि मनीष उस पर गंदे कमेंटस करता है। उसने उसके नाम का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया। उस पर उसके फोटो डाल दिए। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी मनीष के खिलाफ थाने में अपराध दर्ज कर लिया।
पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक और युवती का घर आमने-सामने है। युवक एकतरफा प्यार करता था। दोनों आपस में रिश्तेदार भी बताए जा रहे हैं। युवती के परिजन, युवक को कई बार समझाइश दे चुके थे। अपराध दर्ज होने के बाद जब युवक के परिवारवाले, युवती के परिजन को धमकाने आए तो विवाद गहरा गया। इसी बात पर खफा होकर युवती के परिजन ने गोली चला दी। गोली युवक के पिता विष्णु में लगी। गंभीर रुप से घायल विष्णु को मेहगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। स्थिति नाजुक होने पर चिकित्सकों ने ग्वालियर रेफर कर दिया। जहां रास्ते में विष्णु ने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई है। गांव के आमने-सामने रहने वाले दो परिवार एक-दूसरे के विरोधी हो गए हैं। गांव में पुलिस बल लगाया गया है। हत्या के बाद युवती के परिजन गांव छोड़कर फरार हो गए हैं।