जबलपुर। जिले के लार्डगंज थानान्तर्गत गढ़ा फाटक के पास शुक्रवार की रात एक युवक की कुछ लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।
लार्डगंज थाना प्रभारी मधुर पटेरिया ने बताया कि अनिकेत उर्फ अंकित चौरसिया उम्र 24 वर्ष निवासी गढा फाटक ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार की रात लगभग 11:45 बजे उसके भाई अजय, दोस्त शिवम राय, दीपक यादव और अमित चौरसिया घर के सामने पट्टी में बैठकर बात कर रहे थे। आरोपित अमन साहू उर्फ सीवि की मां से पड़ोसी शैलेन्द्र रैकवार उर्फ गोलू बातचीत करता था, जिसको लेकर अमन साहू एवं शैलेन्द्र के बीच आपसी मनमुटाव था, उसी समय अमन साहू आया और बोला कि मेरी मां से क्यों बात करता है और गाली गलोज करते हुए चाकू निकालाकर उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया और अपनी एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसएस 1625 वहीं छोड़कर आगा चौक की तरफ भाग गया।
घायल शैलेन्द्र रैकवार को शिवम राय और अमित चौरसिया ने लाईफ मेडिसिटी एंव मेट्रो अस्पताल लेकर गये, जहां डाक्टर ने शैलेन्द्र उर्फ गोलू रैकवार उम्र 30 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया है।