ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के आलमपुर के रुरई गांव में एक युवक के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है। मृतक पर हत्या के मामले में केस चल रहा है। डेढ़ साल पहले ही वह जमानत पर जेल से छूट कर आया था।

जानकारी के अनुसार 38 वर्षीय राघवेंद्र सिंह चैहान ग्राम रुरई की आज सुबह 3 बजे के करीब सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का शव सड़क पर पड़ा देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और स्वजन को दी।

रुरई गांव के रहने वाले निशांत और गोलू चैहान से मृतक का विवाद चल रहा है। 7 साल पहले निशांत के भाई रिंकू की सेवढा में हत्या कर दी गई थी। जिसमें मृतक को आरोपी बनाया गया था। इसको लेकर ही दोनों परिवारों में रंजिश चली आ रही है। पुलिस फिलहाल इस हत्या को इस मामले से जोड़कर देख रही है। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए लहार अस्पताल भेज दिया साथ ही इस मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस ने संदिग्ध आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

भिण्ड जिले के लहार के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) अवनीश बंसल ने आज यहां बताया कि पंचायत में रिजर्व सीट है ऐसे में प्राथमिक तौर पर यह मामला चुनावी रंजिश को लेकर नहीं लग रहा है। दो परिवारों में 7 साल से रंजिश चली आ रही है। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही। जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट होगा। गांव में स्थिति पर पुलिस नजर रखे हुए है।