देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले के सतवास थाने में एक युवक की पुलिस हिरासत में मौत का मामला सामने आया है। जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया है।
पुलिस थाना सतवास के अंतर्गत एक युवक की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि युवक के ऊपर धाराएं कम लगाने के लिए रुपयों की डिमांड की गई थी। मृतक का साथी घर रुपए लेने के लिए गया जब थाने वापस लौटा तो युवक मृतक अवस्था में पाया गया! वहीं पुलिस प्रशासन ने परिवार वालों को बिना सूचना दिए ही अस्पताल में भेज दिया। काफी देर के बाद परिवारजन जब थाने पहुंचे तो सतवास पुलिस पर उनका गुस्सा फूटा एवं उन्होंने थाने कस्टडी संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर थाने का घेराव किया एवं देवास एसपी से बातचीत की।