नई दिल्ली। PM नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लोगों को एक डिजिटल Health ID प्रदान करने के लिए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरुआत की, जिसमें उनके हेल्थ रिकॉर्ड होंगे। डिजिटल हेल्थ आईडी (Digital Health ID Card) का राष्ट्रव्यापी रोलआउट राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) की तीसरी वर्षगांठ मनाने के साथ मेल खाता है। वर्तमान में, राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (NDHM) के तहत एक लाख से ज्यादा यूनिक हेल्थ ID बनाई गई हैं, जिसे शुरू में 15 अगस्त को पायलट आधार पर छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लॉन्च किया गया था।

  डिजिटल हेल्थ ID कार्ड आधार कार्ड की तरह एक यूनिक ID कार्ड होगा जो आपके हेल्थ रिकॉर्ड को मेंटेन करने में मदद करेगा| ये आपकी पर्सनल डिटेल्स के जरिए बनाया जाएगा| आधार कार्ड या सिटीजन के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके ID बनाई जाएगी और हैल्थ रिकॉर्ड को मेंटेन करने के लिए एक आईडेंटिफायर के रूप में काम करेगी। सिस्टम डेमोग्राफिक और लोकेशन, फैमिली/रिलेशनशिप और कांटेक्ट डिटेल्स सहित कुछ जरूरी जानकारी भी एकत्र करेगा। फिर सिटीजन की सहमति लेने के बाद इस जानकारी को हेल्थ ID से जोड़ा जाएगा। NDHM की वेबसाइट के अनुसार, ‘पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड-सिस्टम (पीएचआर)’ नामक जानकारी एक व्यक्ति को अपने हेल्थ केयर के बारे में जानकारी को मैनेज करने में सक्षम बनाती है।

  इस योजना में चार आवश्यक ब्लॉक शामिल हैं – यूनिक डिजिटल हेल्थ ID, प्रोफेशनल रजिस्ट्री, हेल्थ फैसिलिटी रजिस्ट्री और इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ रिकॉर्ड। स्कीम का पहला उद्देश्य इन चार ब्लॉक के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा के लिए एक डिजिटल एनवायरमेंट बनाना है। मिशन एक ‘इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड (EMR)’ बनाएगा, जो कि सरकार द्वारा समझाया गया है, एक मरीज के चार्ट का एक डिजिटल वर्जन है। इसमें पेशेंट की मेडिकल और ट्रीटमेंट हिस्ट्री होती है। अगर आप भी घर बैठे अपना यूनिक डिजिटल Health Card बनवाना चाहते हैं तो इसके बनाना काफी आसान है।    

घर बैठे ऐसे बनेगा यूनीक डिजिटल हेल्थ कार्ड – जानें प्रोसेसस्टेप 1: सबसे पहले आपको नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की वेबसाइट ndhm.gov.in पर जाना होगा।  

स्टेप 2: यूनीक डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाने का ऑप्शन (Create Health ID) दिखेगा।  

स्टेप 3: इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका कार्ड बनने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।  

स्टेप 4: सबसे पहले तो आपसे आधार कार्ड की जानकारी ही मांगी जाएगी।  

स्टेप 5: आपको अपना आधार नंबर डालना होगा और उसके बाद OTP डालकर वेरीफाई करना होगा।  

स्टेप 6: अगर आप चाहे तो बिना आधार की जानकारी दिए हेल्थ कार्ड बनाने का ऑप्शन चुन सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *