महाराष्ट्र में एक युवक ने मोबाइल में गेम खेलते हुए अचानक से एक अनजान लिंक पर क्लिक कर दिया जिसकी वजह से उसके माता-पिता के अकाउंट से भारी-भरकम रकम किसी अंजान को ट्रांसफर हो गई। 18 साल का युवक घबरा गया कि उसके माता-पिता इतने सारे पैसे बर्बाद होने की वजह से उस पर गुस्सा होंगे। युवक इतना घबरा गया कि उसने अपनी डर की वजह से खुदकुशी कल ली।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला मुंबई के नालासोपारा की है। यहां के 18 साल के कॉलेज जाने वाला युवक रोजाना मोबाइल पर गेम खेलता था। गेम खेलते हुए अचानक उसे एक मैसेज आया। मैसेज में एक संदिग्ध लिंक भी दी हुई थी। लिंक पर जैसे ही युवक ने क्लिक किया तो कुछ देर बाद दूसरा मैसेज आया। दूसरे मैसेज में करीब 2 लाख रुपये बैंक खाते से खर्च करने का था। वह मैसेज युवक ने दोबारा पढ़ा और घबरा गया।
कमरे में गेम खेलते वक्त अचानक युवक इतना ज्यादा घबरा गया कि उसे कुछ समझ नहीं आया। काफी देर तक वह यही सोचता रहा कि कहीं उसके माता-पिता को इस बात का पता चला तो वह उन पर क्या बीतेगी। युवक ने इसी सोच में आखिरकार गलत कदम उठा और खुदकुशी कर ली। खुदकुशी के बाद जब माता-पिता को पता चला तो उन्होंने रोते-बिलखते पुलिस को कॉल किया। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा और युवक के मोबाइल की जांच की।
पुलिस ने फिलहाल युवक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। युवक ने साइबर ठगों के चंगुल में फंसकर इतना बड़ा कदम उठाया है। पुलिस ने कहा कि उन्होंने फिलहाल मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। हालांकि पुलिस ने इस बात की भी जानकारी दी है कि युवक के घर से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। इस घटना के सामने आने के बाद से एक बार फिर से साइबर क्राइम को लेकर लोगों के अंदर जागरुकता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।