अब हाईवे या एक्सप्रेसवे पर सफर करना पहले से ज्यादा मजेदार और आसान हो जाएगा। सफर के दौरान अब बार-बार टोल प्लाजा पर रुकने की झंझट खत्म होने वाली है। सरकार जल्द ही नई टोल पॉलिसी लागू करने जा रही है, जिससे आपका समय और पैसा दोनों बचेंगे।

अब नहीं रुकना पड़ेगा टोल प्लाजा पर
नई पॉलिसी लागू होने के बाद जब आप कार से सफर पर निकलेंगे, तो बीच में किसी टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत नहीं होगी। एक बार गाड़ी ने रफ्तार पकड़ी तो सीधा मंज़िल तक पहुंच सकेंगे।

15 दिनों में लागू होगी नई टोल पॉलिसी
सरकार अगले 15 दिनों में नई टोल टैक्स पॉलिसी लागू करने जा रही है। इसके तहत देशभर में टोल सिस्टम पूरी तरह बदल जाएगा।

सालभर के लिए मिलेगा एनुअल टोल पास
नई पॉलिसी के तहत अब सालभर के लिए टोल पास बनाए जाएंगे। मतलब आपको बार-बार टोल टैक्स नहीं भरना पड़ेगा।

  • 3000 रुपये का एनुअल पास मिलेगा।
  • एक बार Fastag में रिचार्ज किया और पूरे साल फ्री सफर।
  • बार-बार रुकने और टोल भरने से छुटकारा।

टोल प्लाजा हटेंगे, नया सिस्टम आएगा
सरकार की योजना के अनुसार अब देशभर के टोल प्लाजा हटाए जाएंगे। उनकी जगह किलोमीटर बेस्ड चार्जिंग सिस्टम लागू किया जाएगा। यानी जितनी दूरी तय करेंगे, उतना ही टोल देना होगा। बेवजह ज्यादा टोल नहीं भरना पड़ेगा।

सैटेलाइट ट्रैकिंग से ऑटोमैटिक टोल कटेगा

नए सिस्टम में सैटेलाइट ट्रैकिंग का इस्तेमाल होगा। इसका मतलब आपकी गाड़ी की नंबर प्लेट को सैटेलाइट से स्कैन किया जाएगा। टोल अपने आप कट जाएगा। मैनुअल टोल बूथ की जरूरत नहीं पड़ेगी।

लाइफटाइम टोल पास पर भी विचार

  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार नई कारों के लिए लाइफटाइम टोल पास देने पर भी विचार कर रही है।
  • 30,000 रुपये में 15 साल तक फ्री सफर की सुविधा।
  • हालांकि इस पर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है।

नितिन गडकरी का ऐलान

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 14 अप्रैल 2025 को एक इवेंट में कहा कि जल्द ही देश से फिजिकल टोल बूथ खत्म हो जाएंगे। टोल सिस्टम पूरी तरह डिजिटल और ऑटोमैटिक होगा। इससे देशभर में बिना रुकावट यात्रा करना आसान हो जाएगा।

समय और पैसे दोनों की बचत

इस नई व्यवस्था से टोल प्लाजा पर रुकना नहीं पड़ेगा। टोल भरने का झंझट खत्म होगा। ट्रैफिक कम होगा। पैसे और समय दोनों की बचत होगी।