नई दिल्ली। मोनालिसा भोजपुरी जगत की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक है। एक्ट्रेस के लाखों-करोड़ों चाहने वाले हैं। हर कोई एक्ट्रेस की एक झलक पाने को बेताब नजर आता है। मोनालिसा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 5.8 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। मोनालिसा भी रेगुलर अपनी फोटोज और वीडियोज पोस्ट कर फैंस को ट्रीट देती रहती हैं। अब एक बार फिर मोनालिसा ने अपनी एक रील वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस वीडियो में मोनालिसा जोक सुनाती हुई नजर आ रही हैं।

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो शेयर की है। ये एक फनी रील है जिसमें एक्ट्रेस जोक सुनाती हुई नजर आ रही हैं। बता दें कि मोनालिसा अक्सर ऐसी फनी रील वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं। मोनालिसा के लुक की बात करें तो एक्ट्रेस इस वीडियो में जिम वियर शॉर्ट्स और टी-शर्ट पहने बेहद कैजुअल, घरेलू अवतार में नजर आ रही हैं। बिना मेकअप भी मोनालिसा इस वीडियो में ग्लो करती हुई नजर आ रही हैं।

इससे पहले मोनालिसा वेकेशन पर गईं थीं, जहां बिकनी पहनकर मोनालिसा पानी में बिजली गिराती हुई नजर आईं थीं। बता दें कि मोनालिसा की कोई भी फोटो हो या वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो जाती है। एक्ट्रेस की इस वीडियो पर भी उनके फैंस जमकर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो मोनालिसा इशारा टीवी के मायथोलॉजिकल शो ”माता की महिमा” में नजर आ रहीं थी लेकिन बता दें कि हाल ही में इस शो का रैप अप किया गया जिसके बाद मोनालिसा वेकेशन पर निकल गईं। मोनालिसा के फैंस अब एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।