नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की हाल ही में फिल्म रिलीज हुई है. इस फिल्म में यामी गौतम का किरदार लोगों को खूब पसंद आया है. यामी एक बेहतरीनी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक स्टाइल डीवा भी हैं. उनके लुक आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. लेकिन स्टाइलिश बनना भी कभी-कभार गले की फांस बन जाता है. ऐसा ही हुआ जब उन्होंने एक जैकेट पहनी थी और उसकी जिप खुली हुई थी. जैकेट से परेशान दिखीं यामी।
यामी गौतम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक्ट्रेस ने हल्के पीले रंग का पैंट सूट पहना हुआ था. एक्ट्रेस पैंट के साथ जैकेट पहनी हुई थी, जिसकी जिप खुली हुई थी और इसी खुली जिप की वजह से वो बार-बार परेशान होती दिखीं. यामी कैमरे के सामने ही बार-बार अपनी जैकेट के साथ मशक्कत करती दिखीं. वो बार-बार अपनी जैकेट को बंद कर रही थीं।