खजुराहोा।  उत्तराखंड बस हादसे के बाद पन्ना जिले के सभी 25 श्रद्धालुओं की पार्थिव देह खजुराहो लाई गई। देहरादून से एयरफोर्स का स्पेशल प्लेन शाम 6.50 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पर पहुंचा। इससे पहले 6.25 बजे को सांसद और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा विमान से एयरपोर्ट पहुंच चुके थे। पार्थिव देह आने के बाद वीडी शर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद एक-एक करके पार्थिव देह पन्ना जिले में उनके गृहग्राम के लिए रवाना की गई। आज सभी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

बता दें कि रविवार शाम को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में MP के पन्ना जिले के श्रद्धालुओं से भरी बस एक गहरी खाई में गिर गई थी। बस में 28 तीर्थ यात्री और ड्राइवर-क्लीनर समेत 30 लोग सवार थे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे में 26 लोगों की मौत की पुष्टि की। जबकि ड्राइवर समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी यात्री चारधाम यात्रा पर जा रहे थे। रविवार को ये पहले पड़ाव यमुनोत्री के लिए रवाना हुए थे। तभी डामटा के पास उनकी बस खाई में गिर गई। रातभर चले रेस्क्यू के बाद सभी शव और घायलों को निकाला गया। सोमवार सुबह उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और MP के CM शिवराज सिंह चौहान घटनास्थल डामटा पहुंचे और रेस्क्यू कार्य का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर दो रातों से सोया नहीं था।

उत्तराखंड से लौटे CM शिवराज ने ये कहा –

उत्तराखंड से भोपाल लौटे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि तीर्थ यात्री दो बसों में थे। जो बस आगे जा रही थी, वो खाई में गिर गई। हजार फीट गहरी खाई से लोगों को निकाल कर लाना आसान काम नहीं था। बस ने कई पलटियां खाईं, कोई कहीं गिरा था, तो कहीं पड़ा था। शव बिखरे पड़े थे। बस पहले खाई में गिरी और पलटी खाते हुए पेड़ से टकराकर इसके दो टुकड़े हो गए थे। एक पार्थिव शरीर का हाथ तो बहुत दूर जाकर मिला। प्रधानमंत्री को हादसे की खबर मिली तो उन्होंने तत्काल राहत राशि की व्यवस्था की।

दिलासा देने के लिए मैंने झूठ बोला: CM
हादसे में घायल राजकुंवर बाई का बेटा नहीं रहा। वह बेटे के बारे में पूछ रही थी। मैंने उन्हें दिलासा दिलाने के लिए झूठ बोला कि आप अपनी चिंता करो, वो ठीक है। वो जिंदगी के बड़े पीड़ादायी क्षण थे। CM शिवराज सिंह ने कहा कि 9 जोड़े इस दुर्घटना में नहीं रहे। एक जोड़ा बचा है। घायलों को चोटें बहुत हैं, लेकिन हालत ठीक है।

सीएम शिवराज ने की घायल ड्राइवर से बात
CM शिवराज ने रात डेढ़ बजे भास्कर को बताया- मैं चार घायलों से मिला। उदय सिंह, उनकी पत्नी अक्खी राजा, राजकुमारी और ड्राइवर हीरा सिंह। हीरा ने बताया- स्टेयरिंग फेल हो गया था। उन्होंने पहाड़ की तरफ गाड़ी घुमाने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी पेड़ से टकराकर खाई में जा गिरी। उदय सिंह बोले- धड़ाक से आवाज आई और न जाने कितनी पलटियां खाकर बस खाई में जा गिरी। जब होश आया तो पुलिसवालों ने मुझे उठाया था। उनकी पत्नी अक्खी बाई मुझसे अपने बेटे का पूछ रही थीं। वो बोलीं, वहां कई लोगों की लाश पड़ी है।

खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचा सेना का विमान

बस हादसे में जान गंवाने वाले तीर्थयात्रियों की पार्थिव देह सोमवार शाम को एयरफोर्स के विमान से खजुराहो लाए गए। यहां से शव वाहनों से पन्ना जिले में पहुंचाएं जाएंगे। शवों को अपने जिले पहुंचाने के लिए प्रशासन ने शव वाहनों की व्यवस्था की है। शव वाहन खजुराहो एयरपोर्ट के बाहर कतार में खड़े हैं। वहीं मृतकों के परिजन भी सुबह से ही खजुराहो एयरपोर्ट पहुंच गए।