भोपाल।  राजधानी भोपाल के पिपलानी थाना इलाके में 12 लोगों के गोली लगने से घायल होने का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। आपको बता दें रिटायर्ड फौजी ने रजत नगर में अंधाधुंध फायरिंग कर 12 लोगों को घायल कर दिया है। जिसमें एक नाबालिक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों का भोपाल के हमीदिया अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने एक्स आर्मी मैन को हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

एक्स आर्मी मैन ने 12 बोर से 12 लोगों को मारी गोली मामला सोमवार की देर शाम का है जब एक नाबालिक दुकान से दूध लेकर तेज स्कूटी चलाकर रजत नगर से गुजर रही थी,उसी दौरान एक्स आर्मी मैंन जो अपने बच्चों को साइकिल चलाना सिखा रहा था,उसने युवती को तेज स्कूटी चलाने को लेकर टोंका इस दौरान एक्स आर्मी मैन और नाबालिक के बीच विवाद हो गया उसी दौरान एक्स आर्मी मैन की पत्नी भी आ गई और उस नाबालिग को खींच कर अपने घर के अंदर ले गई और उसकी घर में जमकर पिटाई कर दी।जब नाबालिक अपने घर पहुंची तो उसने सारी आपबीती परिजनों को बताई। नाबालिग के भोपाल में रहने वाले परिजन एकत्रित हो गए और एक्स आर्मी मैन के घर का घेराव कर विवाद करने लगे। विवाद के दौरान गुस्साए एक्स आर्मी मैंन ने अपनी लाइसेंसी12बोर बंदूक से अंधाधूंध फायरिंग शुरू कर दी।

गोली लगने से युवती घायल एक्स आर्मी मैन के द्वारा की गई फायरिंग में एक दर्जन युवक और युवती घायल हो गए हैं। मारपीट और गोली लगने से नाबालिग की हालत गंभीर बताई जा रही है। भोपाल के हमीदिया अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर जांच में जुट गई है।