इंदौर । स्वच्छता में लगातार छह बार देश का सिरमौर रहने वाले इंदौर को अगले दो महीनों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्विमिंग पुल की सौगात मिलने वाली है। यह पूल स्कीम नंबर 94, गोयल नगर, पिपलियाहाना में बनेगा।
जानकारी के लिए बता दें कि शहर के पीपल्याहाना (वर्ल्ड कप चौराहे ) के पास बन रहे इस स्विमिंग पूल का निर्माण कार्य बड़ी तेजी से जारी है। शहर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्विमिंग पूल का निर्माण किया जा रहा है। इस पूल में टाइल्स ओर लाइट लगाने का काम पूरा किया जा चुका है। अक्टूबर से पहले ये पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद स्विमिंग करने के शौकीन लोग यहां आकर स्विंमिंग करने का आनंद ले सकेंगे।
सुविधाओं की बात करें तो इस पूल में सोलर लाइट्स के जरिए रौशनी की जाएगी. वहीं रात में भी लोग यहां स्वीमिंग का आनंद ले सकेंगे। इसके अलावा ये पूरा कैम्पस सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा1 साथ ही इसमें सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी भी रहेगी। इसमें एक नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है, जिससे पूल की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी।
22 करोड़ की लागत बन रहा पूल
पीपल्याहाना में करीब 22 करोड़ की लागत से बन रहे अंतरराष्ट्रीय स्वीमिंग पूल को सोलर ऊर्जा से रोशन किया जा रहा है। आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने बताया कि विकास प्राधिकरण अपनी ज्यादातर योजनाओं में सोलर लाइट्स का उपयोग करेगा। करीब दो एकड़ जमीन पर तैयार हो रहे इस अंतरराष्ट्रीय स्वीमिंग पूल की पूरी छत पर ये पैनल लगाए जाएंगे। इंदौर कहने को मिनी मुंबई है, लेकिन अभी तक यहां सुविधाओं के नाम पर शहर को कुछ खास नही मिल पाया है।
खासतौर पर खिलाडियों को जल गतिविधियों के लिए बेहतर तैराकी प्रशिक्षण चाहिए होता है, लेकिन अभी तक ये सुविधा उन्हें नही मिली है. इसे आगे बढ़ाते हुए इंदौर विकास प्राधिकरण ने रिंग रोड पर एक स्वीमिंग पूल बनाने का विचार किया था, जिसे मूर्त रूप दिया जा रहा है।