पॉपुलर वेब सीरीज ‘मिजार्पुर’ फेम एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी शर्मा का 6 जुलाई को 37वां जन्मदिन है, पर वे एज को सिर्फ नंबर मानती हैं। इस बार अपने बर्थ-डे प्लान सहित गॉन गेन-2, वेब शो कैप लाइव और ये काली काली आंखें आदि प्रोजेक्ट के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। मुझे तीन चीजें करने में बहुत खुशी होती है। एक तो कैमरे के सामने एक्टिंग, दूसरा ट्रैवलिंग और तीसरा अपने करीबियों के साथ वक्त गुजारना। इस बार बर्थडे पर शूटिंग से छुट्टी है, इसलिए अपने फेवरिट सदस्य के साथ समय बिताऊंगी। मेरे हस्बैंड पूछ रहे थे कि इस बार तुम्हें बर्थडे गिफ्ट में क्या चाहिए! मैंने बताया कि वर्किंग टेबल चाहिए। वैसे मेरे पास एक टेबल है, लेकिन नई टेबल चाहिए। जिस पर अपना होमवर्क, स्क्रिप्ट रीडिंग आदि कर सकूं। इसके अलावा स्पोर्ट्स वेयर और जूते भी मिलने वाले हैं, इतना तो पता है। मुझे लगता है कि गिफ्ट ऐसा मिलना चाहिए, जो काम आए। प्लान यही है कि डिनर के साथ दिन स्टार्ट होगा। लोग 12 बजे तक आएंगे, विश करेंगे। उसके बाद मेरी बड़ी बहन की तरह ग्राफिक्स डिजाइनर पूजा हैं, उनके यहां ब्रंच पर जाऊंगी। इन्हें मुंबई आने के समय से जानती हूं। वे बड़े प्यार से मेरे लिए खाना बनाती हैं। बहुत टाइम से उनके हाथ का खाना नहीं खाया, सो उनसे पहले ही कह दिया है कि बर्थडे आपके घर आ रही हूं। देखती हूं, अगर बर्थडे पर कुछ साइन कर लूंगी, तब और मजा आ जाएगा। मुझे हमेशा स्टूडेंट बने रहना है, क्योंकि सीखना बहुत जरूरी लगता है। हर मोड़, हर कदम पर जितना सीख सको, उतना अच्छा रहता है। कई साल पहले अपने बर्थडे पर पुड्डुचैरी आदिशक्ति थिएटर वर्कशॉप करने गई थी। वहां मजा इसलिए आया, क्योंकि सुबह से उठकर हम लोग वर्कशॉप कर रहे थे। एक्टिंग के बारे में सीख रही थी। वह बर्थडे इसलिए स्पेशल था, क्योंकि जिस चीज से इतना प्यार है, उसे पूरा दिन शिद्दत से कर रही थी। सरप्राइज कुछ न कुछ तो होता ही रहता है। सबसे बड़ा सरप्राइज मुझे शादी का प्रपोजल का मिला था, उससे बड़ा सरप्राइज नहीं है। मेरी शादी की एनिवर्सरी 29 जून ही है और 6 जुलाई को बर्थडे है। इस तरह पूरे एक महीना सेलिब्रेशन का होता है। हां, मिजार्पुर-2 की शूटिंग लखनऊ में कर रही थी, तब वहां पर देवेंद्रू शर्मा और अली फजल, दोनों 12 बजे रात को केक लेकर आए थे। वहां पर मेरे हस्बैंड और मेरे पैरेंट्स भी आए थे, क्योंकि उन्हें सरप्राइज देना था। इस तरह हमारे राइटर, डायरेक्टर, देवेंद्रू, अली, विजय वर्मा आदि सभी मिलकर मेरा बर्थडे मनाया और हमने पार्टी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *