इंदौर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का आगाज करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने आज यहां कहा कि मंच पर बैठे नेता नहीं कार्यकर्ता चुनाव जिताएंगे।

वह बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इसके पहले वे जानापाव स्थित भगवान परशुराम की जन्मस्थली पर पूजन करके आए और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने नरेंद्र मोदी की सरकार की योजनाएं भी बताई। उसके बाद मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी और कहा कि यह सब डबल इंजन की सरकार से ही मुमकिन हुआ है।

शाह ने कहा कि ऊपर की और नीचे की सरकार दोनों को बनाना है और यह काम कार्यकर्ता ही करेंगे। इसके साथ ही हमको मध्य प्रदेश को देश का नंबर वन राज्य बनाना है। यह काम मंच पर बैठे नेता नहीं, बल्कि कार्यकर्ता करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को विजय संकल्प भी दिलाया। मंच पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, चुनाव प्रबंधन समिति के नरेंद्र सिंह तोमर, चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित संभाग से आए कई बड़े नेता भी मौजूद थे।