भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज ऐलान किया है कि प्रधानमंत्री आवास जैसी जनहितकारी योजनाओं में रिश्वत लेने वाले सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को छोडूंगा नहीं। मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय से कलेक्टर-कमिश्नर वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के दौरान आगामी उपचुनावों तथा त्यौहारों में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सुराज का मतलब है काम, विकास के गुणवत्ता के साथ पूरा हो ये देखना जरूरी है। ये हमें देखना चाहिए कि 100% गुणवत्ता कैसे हो। ये किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं होगा कि काम में देरी हो, कलेक्टर बड़े कामों की मॉनिटरिंग खुद करें।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि डेंगू से बचाव, भारत सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। ये अभियान हमको चलाना पड़ेगा। एक तरफ दवाइयों का इंतजाम, दूसरी तरफ लार्वा को खत्म करने का अभियान। गड्ढों में दवाई, मछली डालना, फोगिंग, उसमें भी जुटना है। हम बीमारी को फैलने नहीं दे सकते।