ग्वालियर। गौसेवक संत मिर्ची बाबा ने कहा है कि बीती रात उनके ऊपर दो अज्ञाात बदमाशों ने हमला कर उन्हें डराने का प्रयास किया , उन्होंने कहा कि वह गौ सेवा में लगे रहेंगे चाहे कोई भी उनके ऊपर कितना भी हमला क्यों ना करे।

मिर्ची बाबा आज यहां बीती रात अपने ऊपर हमला होने के बाद पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। मिर्ची बाबा ने कहा कि वह कल शिवपुरी से श्रीमद भागवत परायण विश्राम के बाद ग्वालियर पहुंचे और वह जडेरूआ स्थित एक आश्रम पर गये। जहां महंत जी के सो जाने पर वह वापस लौट रहे थे तभी बाइक पर सवार दो बदमाशों ने लाठी डंडों से उनपर हमला कर दिया। उनकी कार के कांच तोड दिये। उन्हें धमकाया भी कि तुम अगर अपनी गौमाता को लेकर आवाज को बंद नहीं करोगे तो तुम्हें ठिकाने लगा दिया जायेगा।

मिर्ची बाबा ने आरोप लगाया कि सरकार की कथनी करनी में बहंत अंतर है। उन्होंने कहा कि सरकार जहां एक ओर गौसेवा के नाम पर काम कर रही है। वहीं आज भी पूरे राज्य में गौ वंश भूसे के लिये भी तरस रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार साधू संतों को सुरक्षा तक मुहैया नहीं करा पा रही है। यदि कल वह तत्काल ही गोला का मंदिर थाने नहीं पहुंचते तो पता नहीं उनका क्या होता। उन्होंने कहा कि वह गौमाता को राष्ट्रीय माता घोषित कराने के लिये आवाज उठाते रहेंगे। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की करतूतों को भी सभी लोगों को बतायेंगे। इस अवसर पर मिर्ची बाबा ने अपने ऊपर हुये हमले में आई चोट के निशान भी पत्रकारों को दिखाये। हमले के समय मिर्ची बाबा के साथ गोपाल भार्गव, अमन दुबे, सचिन गौड भी साथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *