भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सड़कों पर अनोखा नजारा दिखाई दिया. गड्ढों से भरी सड़कों के खिलाफ महिलाओं और बच्चों ने रैंप वॉक (मडवॉक) किया और सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई. दानिश नगर कॉलोनी की महिलाओं और बच्चों ने फिल्मी गाने ‘ए भाई जरा देखके चलो…,’ गाने पर 1 घंटे तक रैंप वॉक किया. यह रैंप वॉक शॉपिंग कॉन्प्लेक्स में D 1 – D 3 को जोड़ने वाली सड़क पर किया गया.

इस विरोध प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने नारे भी लगाए. दानिश नगर की रहवासी अंशु गुप्ता ने बताया कि दानिश नगर कॉलोनी में 450 से ज्यादा घर हैं. इसके बावजूद यहां की सड़कें जर्जर हैं. बारिश के दौरान पैदल चलना मुश्किल हो जाता है. कई बार रहवासी गड्ढों में गिरकर चोट खा चुके हैं. अब लोगों का गुस्सा निकल कर सामने आ रहा है. नगर निगम को प्रॉपर्टी टैक्स देते हैं, बावजूद इसके कॉलोनी की सड़कें बदहाल हैं. यही कारण है कि कॉलोनी की महिलाओं और बच्चों ने खराब सड़कों के खिलाफ  हाथों में तख्तियां लेकर अपने गुस्से का इजहार किया.

गौरतलब है कि राजधानी की सड़कों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी खासी नाराजगी जता चुके हैं. इसके बाद पीडब्ल्यूडी, नगर निगम ने गड्ढों को भरना शुरू कर दिया था. लेकिन, उन क्षेत्रों पर अभी भी ध्यान नहीं दिया गया जहां सड़कों में हुए गड्ढों के कारण एक बड़ी आबादी प्रभावित हो रही है. बारिश के कारण खराब हुई कोलार की सड़कों को लेकर भी अब लोगों की नाराजगी सामने आ रही है. कोलार तिराहे से गोल जोड़ तक 11 किलोमीटर लंबे  मार्ग का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाना तय है. हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी स्थानीय दौरा कर सड़क निर्माण और पुलियों के चौड़ीकरण का जायजा लिया.

प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि बारिश का दौर थमने के साथ 1 महीने के अंदर खराब सड़कों को दुरुस्त कर लिया जाएगा. विभाग ने खराब सड़कों को दुरुस्त करने के लिए खाका तैयार कर लिया है. बजट का भी प्रावधान हो गया है और बारिश का दौर थमने के बाद तेजी के साथ काम शुरू हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *