छतरपुर । लोकायुक्त पुलिस सागर ने छतरपुर जिले घुवारा के एक ग्राम की महिला सरपंच और उसके पति को 15 हजार रु0ये की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है । कपिल धारा कुएं के बिल के भुगतान करने के एवज में रिश्वत मांगी थी।सा गर लोकायुक्त की टीम ने बमनौरा कलॉ थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार को ट्रैप की कार्रवाई की।

राप्त जानकारी के मुताबिक आवेदक महेंद्र प्रताप सिंह लोधी के दादा के नाम पर कपिल धारा कुआ आवंटित हुआ था। बड़ामलहरा जनपद पंचायत के ग्राम रामटोरिया की सरपंच बबली आदिवासी द्वारा  कुएं का 2 लाख 87 हजार का बिल पास होना था।

बबली ने महेंद्र से 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी।म हेंद्र ने इसकी शिकायत सागर लोकायुक्त में की थी। शनिवार को सागर लोकायुक्त की टीम ने सरपंच बबली और उसके पति सुनील आदिवासी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा और गिरफ्तार कर लिया।

लोकायुक्त निरीक्षक रोशनी जैन ने बताया कि 7 सदस्यीय टीम ने मौके पर पहुंच कर महिला सरपंच बबली और उसके पति सुनील को रिश्वत लेते पकड़ा गया है। जिनकी गिरफ्तारी हो गई है। पति को सहआरोपी बनाया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक रोशनी जैन, निरीक्षक पी एस बेन और स्टाफ शामिल रहा।