भोपाल । प्रदेश के मुरैना जिले के जौरा में एक महिला पटवारी का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद महिला पटवारी पर निलंबन की गाज गिर गई है।
क्षेत्र के एक किसान से खेत की किताब बनवाने के लिए 1500 रुपये लेते हुए महिला पटवारी का वीडियो वायरल हुआ है। इंटरनेट मीडिया पर अपलोड हुआ वीडियो जब प्रशासन के पास पहुंचा तो कलेक्टर ने महिला पटवारी को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही इस मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है। यह वीडियो तीन दिन पहले का बताया जा रहा है।
मुरैना जिले के जौरा में पदस्थ महिला पटवारी के पास अगरौता हल्का की जिम्मेदारी है। महिला पटवारी का जो वीडियो वायरल हुआ है, इसमें वह एक महिला से बात कर रही है और कुछ बैग में डालती हुई दिखाई दे रही हैं। बताया जा रहा है कि महिला पटवारी ने खेत की किताब बनवाने के लिए महिला से 1500 रुपये की रिश्वत ली है। यह वीडियो दो दिन पहले का बताया जा रहा है।
इस वीडियो के इंटरनेट मीडिया पर वायरल होते ही प्रशासनिक हलके में हडकंप मच गया है। उधर जब यह वीडियो कलेक्टर तक पहुंचा तो उन्हृोंने गंभीरता से लेते हुए महिला पटवारी को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है। साथ ही इस मामले में जांच भी शुरू कर दी गई है। जिसमें यह पता लगाया जा रहा है कि रिश्वत देने वाली महिला कौन है। हालांकि पहले इस वीडियो को पुराना बताया जा रहा था, लेकिन बाद में पता चला कि यह मामला ताजा है। इसके बाद प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है। वायरल वीडियो जब प्रशासन के पास पहुंचा तो कलेक्टर ने महिला पटवारी को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं।