रतलसम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के ढोढर कस्बे के नजदीक देह व्यापार में लिप्त चार नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने मुक्त कराकर एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अनुविभागीय पुलिस अधिकारी जावरा रवीन्द्र बिलवाल ने आज यहां बताया कि पुलिस को इस बारे में सूचनाएं मिल रही थी कि ढोढर के समीप बांछडा डेरों में नाबालिग बच्चियों से देह व्यापार कराया जा रहा है।

पुलिस ने अपने मुखबिरों के जरिये इन सूचनाओं की पुष्टि करवाई। सूचनाएं सही पाई जाने पर कल शाम को रिंगनोद पुलिस के एक दल ने योजनाबद्ध ढंग से बांछडा डेरे में देह व्यापार करने वाली ममता चैहान के घर पर छापा मारा। दस से 16 वर्ष का आयु की चार नाबालिग बच्चियां देह व्यापार करती हुई पाई गयी, जिन्हें मुक्त करा लिया गया।

पुलिस ने इस मामले में आरोपी ममता चैहान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके विरुद्ध पाक्सो एक्ट, अनैतिक व्यापार अधिनियम और भारतीय दण्ड संहिता की विभन्नि धाराओं के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है।