गुना । मध्य प्रदेश में महिलाओं के प्रति बदमाशों का दुस्साहस खत्म नहीं हो रहा है। अभी हाल ही में जमीन विवाद की वजह से रीवा जिले में दो महिलाओं को जिंदा गाड़ने की कोशिश की गई थी। अब गुना जिले में जमीन के लिए ही एक महिला की बेरहमी से पिटाई की गई है। यहां जमीन के झगड़े में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान एक शख्स ने महिला के बाल पकड़कर उसे जमीन पर पटक दिया। उसके पेट पर घुटने रखकर बैठ गया। फिर उसके चेहरे और पीठ पर घूंसे मारे। इसका वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिस जमीन पर कब्जे को लेकर ये विवाद हुआ वह सरकारी बताई जा रही है।

मामला फतेहगढ़ के विष्णुपुर गांव का है। बताया जा रहा है कि यहां फरीद खान नाम के शख्स के घर के पास सरकारी जमीन है। जिस पर 35 साल से उसके परिवार का कब्जा है। उसने पत्थर रखकर जमीन पर कब्जा जमाया हुआ है। उसने यहां अपना सामान रखा है। साथ ही मवेशी भी बांधता है। इसी गांव के रहने वाले दीपचंद लोधी का परिवार भी इस जमीन पर कब्जा करना चाहता है। पहले भी दोनों परिवारों में इस बात पर झगड़े हो चुके हैं। सुबह दीपचंद ने जमीन पर रखे पत्थरों को हटाना शुरू किया। इसी दौरान दोनों परिवार आमने-सामने हो गए।

दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला सड़क पर गिरी हुई है। एक व्यक्ति उसके पेट पर घुटने रखकर बैठा है। एक बुजुर्ग से भी कुछ लोग मारपीट करते नजर आ रहे हैं। दीपचंद के परिवार के किसी सदस्य ने यह वीडियो बनाया है। दीपचंद ने एफआईआर कराते हुए बताया कि उसके कब्जे की जमीन को फरीद खान अपनी बताता है। सुबह वह कब्जे की जमीन पर से पत्थर हटा रहा था, तभी फरीद खां, रफीक खां और राजू खां आए और मारपीट शुरू कर दी। बीच बचाव करने पर उसकी पत्नी को भी पीटा गया।

वहीं रफीक खान ने एफआईआर कराते हुए बताया कि दीपचंद लोधी, उसकी पत्नी रामवती और भतीजा मंटू लोधी जमीन पर रखे पत्थर को गिरा रहे थे। इसका विरोध करने पर गालियां देने लगे। पिता के साथ भी मारपीट कर दी। फतेहगढ़ थाना प्रभारी कृपाल सिंह परिहार ने बताया कि सरकारी जमीन को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ है। दोनों पक्षों की ओर से FIR दर्ज की गई है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है।