लखनऊ से एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक महिला ई रिक्शा चालक के साथ मारपीट करते नजर आ रही है यह वीडियो लखनऊ के अमीनाबाद क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां पर महिला और ई रिक्शा चालक के बीच किराए को लेकर बातचीत हो गई जिसके बाद महिला ने ई रिक्शा चालक के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और उस चप्पल उतार कर सरेआम पीटा। इसके बाद मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ई रिक्शा चालक को महिला ने चप्पल से पीटा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ई रिक्शा चालक के साथ एक महिलाएं मारपीट करती दिखाई दे रही हैं। इसके बाद वहां पर कुछ लोग इकट्ठा हो जाते है। वहीं पर एक साड़ी पहने हुए महिला ई रिक्शा चालक के साथ मारपीट कर रही महिला को रोकने की कोशिश करती है लेकिन वह महिला नहीं रुकती और अपनी चप्पल निकाल कर ई रिक्शा चालक को पीटने लगती है। अंत में ई रिक्शा चालक यह भी कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि पुलिस को बुला दो। यह वीडियो काफी चर्चा में बना हुआ है।
लोगों ने दिया ये रिएक्शन
एक स्थानीय पत्रकार ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है और लिखा “दोनों पक्ष अमीनाबाद पुलिस स्टेशन पर मौजूद हैं, आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।” वही एक सोशल मीडिया यूजर ई रिक्शा ड्राइवर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहता है कि “रिक्शा ड्राइवर लखनऊ में यात्रियों के साथ बहुत बदतमीजी से पेश आते हैं. दूसरी बात, अगर वे देखते हैं कि कोई महिला या लड़की कार में बैठी है, तो वे अश्लील गाने बजाने लगते हैं।”