ग्वालियर। कांग्रेस पार्टी से नगर निगम में महापौर पद की उम्मीदवार श्रीमती डॉ. शोभा सतीश सिकरवार ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी हमेशा सर्वहारा वर्ग के उत्थान, विकास व प्रगति की बात करती है। हमने कौरोना काल में घर-घर जाकर हर संभव मदद की है। आपके दुखः-सुख में परिवार के सदस्य के रूप में मेरा परिवार एवं मैं साथ रहती हॅू। हमने हमेशा गरीबों, शोषित, पीडि़तों की आवाज बनकर आपके बीच काम किया है। मुझे जनसम्पर्क के दौरान आप सबका जो स्नेह-प्यार और आर्शीवाद मिल रहा है, वो इस बात का परिचायक है कि बदलाव की हवा चल रही है। यह बात महापौर पद की उम्मीदवार डॉ. शोभा सिकरवार ने वार्ड 58 में हरिशंकरपुरम एवं वार्ड 45 में जनसम्पर्क के दौरान आमजनों से चर्चा करते हुये कही।

कांग्रेस पार्टी के तमाम महिला, पुरूष एवं युवाओं के साथ कांग्रेस उम्मीदवार डॉ.शोभा सिकरवार ने हरीशंकरपुरम एवं नया बाजार चौराहा स्थित भैरों बाबा मंदिर पर पार्टी कार्यकर्ता एकत्रित हुए और क्षेत्र में सघन् जनसम्पर्क किया। आमजनों ने जगह-जगह पुष्प-वर्षा कर, तिलक लगाकर आत्मीय स्वागत कर, सर पर हाथ रखकर आर्शीवाद दिया। ‘‘अबकी बार, शोभा सिकरवार’’ के नारे जनसम्पर्क में गंूजते रहे। कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. शोभा सिकरवार ने कहा कि विकास व प्रगति हमारा ध्येय रहा है। हमने काम किया है और ग्वालियर को सुन्दर और विकसित शहर बनाने में कोई कसर नही छोडे़ंगे। हम सर्वहारा वर्ग के विकास की बात करते है। वही दूसरे दल झूठ बोलने की राजनीति करते है, इनसे सावधान रहने की आज जरूरत है। उन्होंने भाजपा सरकार की गलत नीतियों पर प्रहार करते हुये कहा कि गरीब, किसान, मजदूर, व्यापारी सभी वर्ग मंहगाई व बैरोजगारी से परेशान है। रोजगार मिल नही रहा है। खाद्यान्न पदार्थ मंहगे होते जा रहे है। आम आदमी का जीना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि जनता त्रस्त है और भाजपा के मंत्री व नेता मस्त है, उन्हें मंहगाई और बैरोजगारी नजर नही आ रही है। उन्होने कहा कि कांग्रेस की जीत से ही क्षेत्र के विकास के द्वार खुलेंगे।

उधर विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने वार्ड 60 के अनेक मोहल्लो में कांग्रेसजनों के साथ डोर टू डोर जनसम्पर्क कर कांग्रेस को विजयश्री दिलाने का आव्हान किया।