ग्वालियर। नगर निगम की महापौर डाॅ. श्रीमती शोभा सतीश सिकरवार ने शपथ ग्रहण करने के बाद पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुये कहा कि मैनें चुनाव के दौरान कहा था कि मैं जनसेवा के लिए संकल्पित हूॅ और क्षेत्र का विकास व प्रगति मेरा लक्ष्य है। इसी लक्ष्य को लेकर हम काम करेंगें। उन्होंने कहा कि हम दलगत भावना से ऊपर उठकर सभी 66 वार्डों के पार्षदों, जनप्रतिनिधियों और जन भावनाओं के अनुसार विकास कार्यों को गति प्रदान करेंगें।
वचन पत्र के सवाल पर महापौर डाॅ. शोभा सिकरवार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने वचन पत्र में जो संकल्प जनहित को ध्यान में रखकर लिये हैं, हम उन्हे पूरा करने के लिये वचन वद्ध हैं। जनता जर्नाधन ने हमें आर्शीवाद दिया हैं और पार्टी अध्यक्ष कमलनाथ जी और कांग्रेस के जेष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं ने जो विश्वास मुझ पर व्यक्त किया हैं, उस पर हम विकास कार्यों को गति देकर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। यह पूछनें पर कि जनता के समय पर काम न होने की शिकायतें बहुत रहती है, इस पर उन्होंने कहा कि मैं जनता से आव्हान करती हूॅ कि अगर कहीं कोई किसी कार्य में कोई अधिकारी, कर्मचारी परेशान करते हैं, तो मुझे अवगत करायें तथा आपकी शिकायतों को सुनने के लिये हम एक टोल फ्रीं नम्बर जल्दी ही जारी करेंगे। परिषद में सभापति के सवाल पर डाॅ. शोभा
सिकरवार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेतागण इस कार्य को देख रहे है और सभापति कांग्रेस पार्टी का ही बनेगा। उन्होंने अपनी प्राथमिकता के सवाल पर कहा कि हम गार्वेज शुल्क कम करेंगे और तीन साल के पहले के बकाया जलकर को माफ करेंगे और जलकर कम करने के लिये परिषद में हम संशोधन प्रस्ताव लायेगें, इसी तरह सम्पतिकर की विसंगतियों को दूर करेंगे।