इंदौर। प्रयागराज महाकुंभ 2025 में वायरल हुई मोनालिसा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार चर्चा का विषय उनकी पहली फिल्म से जुड़ा विवाद और निर्देशक सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी है। दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद पुलिस ने मिश्रा को बलात्कार के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद सवाल उठने लगे हैं कि मध्य प्रदेश की रहने वाली मोनालिसा क्या गलत हाथों में फंस गई हैं?
फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को अपनी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में लॉन्च करने की घोषणा की थी। वे इसके लिए खरगोन जिले के महेश्वर स्थित मोनालिसा के घर पहुंचे और उनके पिता जय सिंह भोसले से अनुमति मांगी, जिसे उन्होंने दे दिया। फिल्म में मोनालिसा एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर की बेटी की भूमिका निभाने वाली थीं। कहा जा रहा था कि फिल्म प्रेम कहानी के साथ-साथ स्थानीय मुद्दों को भी दिखाएगी और इसकी शूटिंग नॉर्थ ईस्ट में होने वाली थी।
फिल्म प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सिंह उर्फ वसीम रिजवी ने सबसे पहले मोनालिसा को लेकर सनोज मिश्रा पर सवाल उठाए थे। उन्होंने दावा किया था कि मोनालिसा एक ट्रैप में फंस गई हैं और मिश्रा के पास फिल्म बनाने के लिए कोई फाइनेंसर नहीं है। रिजवी ने कहा, “सनोज मिश्रा सिर्फ मोनालिसा की मासूमियत का फायदा उठा रहा है और उसे लेकर चारों ओर घूम रहा है। यह फिल्म कभी नहीं बनेगी।”
सनोज मिश्रा ने किया था पलटवार
इन आरोपों के जवाब में सनोज मिश्रा ने वसीम रिजवी पर ही केस दर्ज करा दिया था। उन्होंने कहा था कि रिजवी ने उनका पैसा गबन किया है और अब उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। मिश्रा का दावा था कि वे मोनालिसा के करियर को संवारने के लिए मेहनत कर रहे हैं और उनके साथ कई लोग मौजूद रहते हैं, जिससे कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिए।
फिल्म विवादों में, अब भविष्य अनिश्चित
Viral Girl Monalisa फिल्म बनने से पहले ही विवादों में आ गई थी। निर्देशक सनोज मिश्रा ने एक यूट्यूब चैनल के मालिक समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था, जिन पर उन्हें बदनाम करने और फिल्म को नुकसान पहुंचाने का आरोप था। लेकिन अब खुद मिश्रा की गिरफ्तारी ने फिल्म के भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
अब देखना होगा कि मोनालिसा इस विवाद से कैसे बाहर निकलती हैं और क्या उन्हें कोई नया फिल्म प्रोजेक्ट मिलता है या नहीं।