ग्वालियर। मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने अग्निपथ योजना को लेकर बयान दिया है। डॉ. गोविंद सिंह ने कहा है कि अग्निपथ योजना नौजवान की दुश्मन है। इस योजना से भारत का भविष्य बर्बाद हो जाएगा। नौजवानों को तीन साल का लालच देकर उनका जीवन बर्बाद करने का बीजेपी ने षड्यंत्र रचा है ताकि युवा बेरोजगारी, गरीबी, लाचारी और महंगाई पर बात न कर सकें।
डॉ. गोविंद सिंह ग्वालियर में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। इस समय पूरे देश भर में अग्निपथ योजना को लेकर बवाल मचा हुआ है और इसी को लेकर उन्होंने ये बात कही है। साथ ही कैलाश विजयवर्गीय के बीजेपी कार्यालय में गार्ड की नौकरी वाले बयान को लेकर कहा कि मैं बीजेपी वालों से अपील करना चाहता हूं कि जो आपके यहां एमएलए बेरोजगार हो गए हैं उन्हें अपने यहां संस्था में चौकीदार भर्ती कर लूंगा।
एमपी पीएससी के पेपर में एक सवाल पर मचे बवाल को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी षड्यंत्र करके देश का विभाजन करना चाहती है और नौजवानों को भ्रमित करने का काम कर रही है। कश्मीर भारत का हिस्सा है, था और रहेगा। नेता प्रभारी डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन से जनता त्रस्त है नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी धनबल और सत्ता का दुरुपयोग कर रही है, बीजेपी नेता और मंत्री लगातार आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। इसके इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह ने अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को भी टिकट देने का काम किया है, जब उन्होंने इस मुद्दे को उठाया तो दो लोगों के टिकट भी वापस ले लिए गए। उन्होंने कहा है कि मैंने शिवराज सिंह जी से अपील की है कि राजनीति में चाल चरित्र और चेहरा एक ही होना चाहिए।
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के द्वारा शराब की दुकान पर भगवा झंडे को हटाने के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी को देश की जनता जान चुकी है। अगर उमा भारती में दम है तो शिवराज सरकार के खिलाफ आंदोलन करें, जेल जाएं, धरना दें। उनकी बीजेपी में राजनीतिक दशा खराब हो गई है। इसलिए हाईलाइट होने के लिए शराब की दुकानों के सामने ऐसे आंदोलन कर रही हैं।