नई दिल्‍ली । कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव और राजस्थान के नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति को लेकर मचा सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को दिल्ली बुलाया है. सोनिया के बुलावे पर कमलनाथ दिल्ली पहुंच चुके हैं. कमलनाथ के दिल्ली आने के बाद राजनीतिक गलियारों में इस बात की अटकलें तेज हो गई कि क्या कमलनाथ को कांग्रेस की कमान सौंपी जा सकती है.

कमलनाथ सोनिया गांधी से मुलाकात के लिए 10 जनपथ पहुंचे. कमलनाथ के अलावा प्रियंका गांधी भी दस जनपथ पहुंची. इस दौरान कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह ना तो नामांकन कर रहे हैं और ना ही अशोक गहलोत से बात करने जा रहे हैं. कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष पद में उनकी कोई रुचि नहीं है. वह तो केवल नवरात्र के लिए दिल्ली आए हुए हैं.

कमलाथ-सोनिया की मीटिंग से होगी तस्वीर साफ
गौरतलब है कि राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच कुर्सी के घमासान ने आलाकमान को टेंशन में डाल दिया है. राजस्थान में गहलोत गुट के विधायकों ने सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाए जाने का विरोध करते हुए इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद सोनिया गांधी ने कमलनाथ को दिल्ली बुलाया है. सूत्रों की मानें तो कमलनाथ और सोनिया गांधी की मीटिंग के बाद आज कुछ तस्वीर साफ होने की उम्मीद है.

गहलोत से नाराज कांग्रेस आलाकमान
कांग्रेस अध्यक्ष के लिए रेस में सबसे आगे माने जा रहे अशोक गहलोत से कांग्रेस आलाकमान नाराज बताया जा रहा है. उनको राजस्थान में सियासी संकट के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है. कांग्रेस सूत्रों की मानें तो अब अशोक गहलोत की जगह दूसरे नामों पर विचार किया जा रहा है. राजस्थान में आए इस सियासी घमासान के बीच कमलनाथ का नाम सामने आया है. ऐसा माना जा रहा है कि कमलनाथ को अध्यक्ष बनाए जाने पर जी23 के नेताओं में भी सहमति बन सकती है.