मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में तीन दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे। नतीजों से पहलेआए एग्जिट पोल ने राजनीतिक दलों के बीच खलबली मचा दी है। इसी खींचतान के बीच बीजेपी की फायरब्रांड नेता और राजधानी भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने TV9 भारतवर्ष से एग्जिट पोल को लेकर खास बातचीत की। साध्वी प्रज्ञा ने कहा है कि बीजेपी राज्य में बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।

TV9 से बातचीत में प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि जहां हम बहुत कम थे, वहां पर भी इस बार बहुत अच्छी स्थिति में दिख रहे हैं। हमें पूरा भरोसा है कि हम बहुमत को पार करेंगे। एमपी में बीजेपी की सरकार आ रही है। हम लक्ष्य को हासिल करेंगे। साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि हमारे पास देश के हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं हैं। इसमें लाड़ली बहना योजना भी शामिल है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास युवाओं के लिए, बहनों-माताओं के लिए और गर्भवती महिलाओं समेत सभी लोगों के लिए योजनाएं है। बीजेपी की सरकार में समाज के हर वर्ग के विकास के लिए काम किया जाता है।

TV9 से बातचीत में प्रज्ञा ठाकुर ने अपनी लोकसभा चुनावों की तैयारी पर भी रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि उनकी लोकसभा की तैयारी अच्छी चल रही है। उनको उम्मीद है की इस बार पिछली बार से ज्यादा मतों से विजयी होंगी। मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है। शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री हैं। एग्जिट पोल के मुताबिक, उनकी कुर्सी जा सकती है। राज्य में कांग्रेस का राज हो सकता है। उसे 111-121 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, बीजेपी के खाते में 106-116 सीटें जा सकती हैं। अन्य को 0-6 सीटें मिल सकती हैं। वोट प्रतिशत की बात करें तो कांग्रेस को 45.6 फीसदी, बीजेपी को 43.33 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है।