ग्वालियर । नगरीय निकाय चुनाव क्षेत्र की महापौर पद की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सुमन शर्मा ने आज अपना जनसंपर्क गांधी नगर वार्ड क्रमांक 32 से शुरू किया। इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ नेता वेदप्रकाश शर्मा एवं पार्षद प्रत्याशी सोनू त्रिपाठी भी उपस्थित थे। जैसे ही श्रीमती सुमन शर्मा गांधी नगर पहुंची, कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया और इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी भी चलाई।

उन्होंने इस अवसर पर क्षेत्र की जनता की भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार ने सभी वर्गों के कल्याण के कार्य किए हैं। उन्होंने क्षेत्रीय मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक संख्या में मतदान की अपील की।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के मंत्री मा. प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि भाजपा महापौर प्रत्याशी श्रीमती सुमन शर्मा ग्वालियर नगरीय निकाय क्षेत्र के प्रत्येक परिवार के साथ सुख-दुख में हर पल हर साथ आमजन के साथ जुड़ी रही हैं। जो आमजन उनके पास अपनी समस्या लेकर पहुंचे उन्होंने उनकी समस्याओं का समाधान करने का पूर्ण प्रयास किया है। श्रीमती सुमन शर्मा समर्पित भाव से जनता की सेवा के लिए तत्पर रहती हैं। इसलिए आप भाजपा महापौर प्रत्याशी श्रीमती सुमन शर्मा को हजारों मतों से विजयी बनाइए।
इस अवसर पर राजू सेंगर, अरूण कुलश्रेष्ठ, प्रतीक तिवारी, मीना सचान, मंजू सिकरवार, विनती शर्मा, हरीश यादव, रितु जैन, साहिल सोनी, रोहित भाटिया, यशवंत कौरव, गीता भदौरिया सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।
उन्होंने इस दौरान वार्ड क्रमांक- 31 के लक्ष्मणपुरा में पांच सैकडा से अधिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति के बीच जनसंपर्क किया। इस दौरान इस अवसर पर स्थान स्थान पर पुष्प वर्षा एवं पुष्प मालाएं पहनाकर श्रीमती सुमन शर्मा का आत्मीय स्वागत किया गया एवं उन्हें विजयी बनाने का विश्वास दिलाया। जनसंपर्क कार्यक्रम में पर उनके साथ पार्षद प्रत्याशी अंजना हरिबाबू शिवहरे के अलावा मीना सचान, महेश उमरैया, प्रतीक तिवारी, जबर सिंह राजपूत, दीपक शर्मा, अरविंद रघुवंशी, कल्लू राठौर, नेता भार्गव, संतोष सिकरवार सहित अनेक वार्ड के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस अवसर पर क्षेत्रीय जनता ने पुष्पवर्षा कर महापौर प्रत्याशी श्रीमती सुमन शर्मा एवं अंजना हरिबाबू शिवहरे का स्वागत करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि क्षेत्र की जनता भाजपा के साथ है।
इसके बाद श्रीमती सुमन शर्मा ने वार्ड क्रमांक-48 एवं वार्ड क्रमांक-53 हेम सिंह की परेड में भाजपा प्रत्याशी श्री हरिपाल एवं श्रीमती खुशबू गुप्ता के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, बृजेंद्र सिंह जादौन, सुरजीत सिंह भदौरिया, मंडल अध्यक्ष चेतन मंडलोई, रूकमणि जोशी, महेंद्र सोलंकी सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इसके बाद सायं उन्होंने वार्ड क्रमांक-16 एवं 17 में प्रदेश सरकार के मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह के साथ पैदल रोड शो में भाग लिया। यह रोड शो पाताली हनुमान से शुरू होकर न्यू कॉलोनी, चंदनपुरा होते हुए कांचमिल रोड पर समाप्त हुआ। इस अवसर पर रोड शो के दौरान प्रद्युम्न सिंह और महापौर प्रत्याशी श्रीमती सुमन शर्मा ने क्षेत्र की जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। रोड शो के दौरान हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर जनता ने स्पष्ट तौर पर कहा कि भाजपा संगठन ने इस नगरीय निकाय चुनाव में एक अच्छा और सच्चा उम्मीदवार दिया है।
वार्ड क्रमांक 49 में महापौर प्रत्याशी श्रीमती सुमन शर्मा ने सघन जनसंपर्क किया तारागंज से समाधिया पुल तक रोड शो करते हुए जनसंपर्क कर जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। इस जनसंपर्क में वार्ड क्रमांक-49 की प्रत्याशी सुमन शर्मा के अलावा  अवसर पर सतीश साहू, रमेश सेन, गोपाल शर्मा, पदमा शर्मा, शीला दीक्षित, पूनम, बंसत पुरोहित सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।
उन्होंने आज वार्ड क्रमांक-21 सिद्धेश्वर हनुमान जी गोले का मंदिर और वार्ड क्रमांक-60 डी.बी सिटी में भी जनसंपर्क करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। इस अवसर पर बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, वार्ड 21 के प्रत्याशी बृजेश श्रीवास एवं वार्ड-60 के प्रत्याशी सूरज ऐशवार, जयंत शर्मा, कुलदीप शर्मा, श्रुति गुप्ता, विनोद भारद्वाज, गौरीशंकर भी मुख्य रूप से उपस्थित थे।