ग्वालियर। जीवन की आखरी सांस तक आपकी सेवा और सम्मान के लिये समर्पित रहॅूगी। सर्वहारा वर्ग का सम्मान मेरा परिवार करता आया है और करता रहेगा। आप मुझे पांच साल सेवा करने का अवसर प्रदान करें, ग्वालियर को विकास व प्रगति में प्रदेश में अब्बल बनायेंगे। बदलाव की वयार चल रही है। हर गली मौहल्ले में कांग्रेस ही कांग्रेस नजर आ रही है। हमने 15 साल पार्षद के रूप में जनसेवा की है और अपने क्षेत्र में अनेक विकास कार्य किये है। हम अब आपके सहयोग से 66 वार्डो की तस्वीर बदलना चाहते हैं। यह बात कांग्रेस पार्टी की महापौर पद की उम्मीदवार डाॅ. शोभा सिकरवार ने विभिन्न वार्डो में जनसम्पर्क के दौरान आम जनमानस के बीच करते हुये कही।

कांग्रेस महापौर पद की उम्मीदवार डाॅ. शोभा सिकरवार ने वार्ड क्रमंाक 46 व 47 में घर-घर जाकर मतदाताओं से आर्षीवाद लिया। महिलाओं ने तिलक लगाकर पुश्पहार पहनाकर जोरदार स्वागत कर कांग्रेस को विजयश्री दिलाने का संकल्प दोहराया। जनसम्पर्क के दौरान डाॅ. शोभा सिकरवार ने कहा कि मंहगाई, बैरोजगारी से ही नही पानी की जगह जगह समस्या, खस्ता हाल सड़कें, उफनती सीवर लाईनों समेत मुझे अनेक समस्याये देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों को जनता की समस्यायें नजर नहीं आती है। झूठ और फरेब की राजनीति करने वाले बताये कि उन्होंने क्या विकास किया है। जनता को राहत देने के लिये कभी कोई कदम नही उठाया, टैक्स पर टैक्स बढ़ाते गये और अब गार्बेज षुल्क भी लगा दिया। हम आपको भरोसा दिलाते है कि मुझे सेवा करने का अवसर दीजिये, हम गार्बेज शुल्क खत्म करेंगे। सम्पत्तिकर व अन्य टैक्सों में जनता को बड़ी राहत दी जावेगी। गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों को अनेक राहत देंगे। इसके साथ ही विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने आज वार्ड क्रमंाक 6 एवं वार्ड क्रमंाक 5 में गली मोहल्लों में जनसम्पर्क करते हुये विश्वास दिलाया कि क्षेत्र के विकास व प्रगति के लिये कोई कसर नही छोडूंगा। जनसेवा मेरा लक्ष्य है और हमेशा रहेगा।