सतना। तीन साल के बच्चे के सामने पत्नी की हत्या करने के बाद पति घटना स्थल से फरार हो गया और बच्चे को भी वहीं छोड़ गया। बच्चा रोते-रोते घटास्थल से कुछ दूर सिंह वाहिनी मंदिर में जा कर सो गया।
अमदरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रैगवा गांव में सिंहवाहिनी मंदिर के पास मंगलवार दोपहर अज्ञात महिला का शव देखा गया। शव से 500 मीटर दूरी पर एक बोलेरो और कार क्षतिग्रस्त मिले। शव की पहचान नहीं हो सकी लेकिन प्रथम दृष्ट्य सामने आया कि हत्या गला घोंट की गई थी। पुलिस को बोलेरो की जांच में टूटी चुड़ियां, बच्चे के जूते मिले। घटना स्थल के कुछ दूर एक बच्चा भी लावारिस स्थित में मिला जिसे गोदी में लेकर पुलिस ने लाश दिखाई। पुलिस के पूछने पर बच्चे ने बताया कि वो उसकी मां है और पापा ने उसे मारा है।
कार और बोलेरो में एक्सिडेंट को लेकर पुलिस को शक है कि महिला की हत्या के बाद शव यहां फेंककर जाते समय एक्सिडेंट हुआ होगा।
जांच में पता चला कि बोलेरा कटनी के रीठी निवासी राकेश ताम्रकार की है। पुलिस ने उससे संपर्क किया तो उसने बताया कि बोलेरो उसका परिचित अखिलेश यादव ले गया था। अखिलेश का मोबाइल बंद था। पुलिस ने उसके भाई को फोटो भेजकर पूछताछ की तो उसने महिला के शव और बच्चे को पहचाने से इनकार कर दिया। वहीं कार किसी मैहर निवासी अशोक गुप्ता की है।