ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के अटेर अनुविभाग के सुरपुरा थाना क्षेत्र की एक विवाहिता अपने पति के साथ करवा चौथ की खरीददारी करने गई थी। रास्ते में प्रेमी को बुलाया और पति को छोड़कर प्रेमी के संग भाग गई। पति ने थाने पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया। इसके साथ ही प्रेमी के साथ जाने की शिकायत की। सुरपुरा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
प्ुलिस सूत्रों के मुताबिक भिण्ड जिले के सुरपुरा थाना क्षेत्र के 40 वर्षीय युवक दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। उसने कल शनिवार को सुरपुरा पुलिस को लिखित शिकायत की है कि कल वह अपनी पत्नी को करवा चौथ की खरीददारी करवाने के लिए भिण्ड शहर के बाजार ले गया था। शाम के समय जब पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर वापस अपने गांव लौट रहा था, तभी दूल्हागन गांव का रहने वाला आकाश अपने कुछ साथियों के साथ दो बाइक पर आए। उन्होंने मेरी बाइक को सोने लाल का पुरा के नजदीक रोक ली और मेरी पत्नी को अपनी बाइक पर बैठा कर ले गए।
पीड़ित ने पुलिस को दिए गए शिकायती आवेदन में यह भी बताया है कि 3 महीने पहले जब मैं दिल्ली में था, तब भी युवक मेरी पत्नी को ले गया था। युवक का कहना है कि मेरी 15 साल पहले शादी हुई थी। एक 14 साल की बेटी और 12 साल का बेटा मेरे पास है।
भिण्ड जिले के सुरपुरा थाना प्रभारी सोहनेश तोमर ने आज रविवार को बताया कि शादी के बाद भी दोनों में प्रेम-प्रसंग चल रहा था इसकी जानकारी उसके पति को भी थी। महिला पहले भी प्रेमी के साथ भाग चुकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।