बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली से शादी करने के बाद धीमे-धीमे अपने एक्टिंग करियर से दूरी बना ली है। अनुष्का शर्मा हमेशा टीम इंडिया के हर मैच में अपने पति विराट कोहली और भारतीय टीम का सपोर्ट करती हुई नजर आती हैं। आपको बता दे कि बॉलीवुड की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारतीय टीम को चीयर करने पहुंची थी। इसके बाद अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली के शतक पर एक पोस्ट भी शेयर किया है।

अनुष्का ने की विराट की तारीफ

आपको बता दे कि अनुष्का शर्मा ने अपने पति विराट कोहली को लेकर सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट से स्टोरी शेयर की है। इस दौरान अनुष्का शर्मा ने कहा है कि “भगवान बेस्ट स्क्रिप्ट राइटर हैं! मुझे अपने प्यार देने के लिए और आपको ताकत से ताकत बनते हुए देखने और वह सब हासिल करने के लिए जो तुम्हारे पास है और होगी है, खुद के लिए और खेल के लिए हमेशा ईमानदार रहने के लिए उनका बहुत शुक्रगुजार हूं। आप सच में गॉड चाइल्ड हो।” अनुष्का शर्मा का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

विराट कोहली ने लगाया शतक

क्रिकेट फैंस के लिए वनडे विश्व कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबले यादगार रहा है। विराट कोहली ने सेमीफाइनल मैच में शतक लगाकर इसे और भी ज्यादा रोमांचक बना दिया है। विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल वनडे करियर का 50 वां शतक लगाकर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। जब विराट कोहली ने शतक लगाया तब पत्नी अनुष्का शर्मा लाइव मैच के दौरान मैदान में ही खुशी से झूम उठी। इस दौरान अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली को लाइव मैच के दौरान फ्लाइंग किस भी दी। इसके बाद विराट कोहली ने भी अपनी पत्नी पर फ्लाइंग किस देते हुए प्यार लुटाया।