जशपुर। छत्तीसगढ के जशपुर जिले में एक शादीशुदा युवती ने पति के साथ मिलकर अपने प्रेमी की हत्या कर दी। आरोपी युवती ने युवक को साथ भागने के बहाने बुलाया था। फिर जैसे ही युवक मौके पर गया तो युवती के पति ने युवक पर टंगिया से कई वार किए। वहीं युवती ने भी रस्सी से युवक का गला घोंट दिया। जिससे युवक की मौत हो गई। मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने इस केस में आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, 04 अप्रैल को बासनताला सुखबासुपारा बेलटोली रोड पर एक युवक का शव लोगों को खून से लथपथ हालत में सुबह मिला था। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो मृतक की पहचान सोनू यादव के रूप में हुई थी। सोनू बासनताला का रहने वाला था। पुलिस को जांच में यह भी पता चला कि उसके 2 बच्चे भी हैं। इसके बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू की थी।

 

गांव की ही शादीशुदा युवती से था अवैध संबंध

जिस तरह से युवक का शव पर टंगिए के वार के निशान थे स्पष्ट हो गया था कि युवक की हत्या की गई है। इसके बाद पुलिस ने इस केस में और जांच तेज की। तब पुलिस को पता चला कि मृतक सोनू यादव गांव के ही बनडीपा मोहल्ले में जाया करता था। यहां उसकी पहचान सावित्री बाई चैहान (25) से हुई थी। जान पहचान के बाद दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। दोनों के बीच अवैध संबंध था। इस बात का पता चलने के बाद पुलिस ने तुरंत ही सावित्री को हिरासत में लिया था। हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की। जिसमें उसने पहले तो कुछ कहने में आना-कानी की। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया।