भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के दमन का आरोप लगाते हुए आज कहा कि शिवराज सरकार को ओबीसी वर्ग से इतना भय क्यों है।
कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि ओबीसी महासभा द्वारा अपनी जायज़ माँगो को लेकर दो जनवरी को सीएम हाउस के घेराव के पूर्व निर्धारित शांतिपूर्ण कार्यक्रम के पहले शिवराज सरकार उनके दमन पर उतारु हो गयी है।
ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों के मुताबिक़ उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है, नोटिस थमाये जा रहे हैं, उन्हेंं थानों में बैठाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार को ओबीसी वर्ग से इतना भय क्यों है। ना तो सरकार ओबीसी वर्ग का हित चाहती है और ना ही उनकी सुनना चाहती है।ओबीसी महासभा का कल राजधानी भोपाल में प्रदर्शन का कार्यक्रम था। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच हो रहे इस कार्यक्रम के पहले भोपाल पुलिस ने महासभा के पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।