मुंबई । टीवी एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस’ में नजर आ चुकीं पवित्रा पुनिया इन दिनों धर्म-कर्म में समय बिताती हुई ज्यादा नजर आती हैं। खासतौर से तबसे, जबसे उनका एजाज खान के साथ रिश्ता टूटा है। पवित्रा को अब अक्सर मांग में सिंदूर लगाए हुए देखा जाता है। वो कई बार इस बारे में बात भी कर चुकी हैं। लेकिन उन्होंने अब फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें इसपर खुलकर बात की है।

xr:d:DAF6CTXR7NM:10,j:8856744324173396583,t:24011609

पवित्रा पुनिया 38 साल की हैं और अभी तक कुंवारी हैं। वैसे तो एक बिजनेसमैन सुमित माहेश्वरी ने दावा किया है कि उनकी और पवित्रा की शादी हुई थी, लेकिन पवित्रा का शादी के बाद भी मर्दों के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था। तब पवित्रा के कभी बॉयफ्रेंड रहे पारस छाबड़ा ने भी सुमित का साथ दिया था कि उनसे शादी को छिपाया गया था। इसलिए उन्होंने ब्रेकअप कर लिया। पवित्रा का नाम ‘बिग बॉस 15’ के प्रतीक सहजपाल के साथ भी जुड़ा है और वो ‘बिग बॉस 14’ के कंटेस्टेंट रहे एजाज खान के साथ भी रिश्ते में थीं।

पवित्रा ने शेयर किया वीडियो
खैर। पवित्रा पुनिया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने अपनी मांग में सिंदूर भरने की वजह का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि एक बार माता सीता भगवान राम के लिए 16 श्रृंगार कर रही थीं। उन्होंने अपनी मांग में सिंदूर भरा। इस पर हनुमान जी ने उनसे इसकी वजह पूछी तो सीता ने बताया कि ये प्रभु श्रीराम की लंबी उम्र के लिए है। ये सुनने के बाद हनुमान ने अपने पूरे शरीर पर सिंदूर लगा लिया, ताकि भगवान राम हमेशा अमर रहें।

अपनी मां जगत जननी के लिए लगाती हैं सिंदूर
वो कहती हैं, ‘मोहब्बत, अपने देवता के लिए, ईष्ट के लिए, अपने भगवान के लिए, अपने प्रभु के लिए। आप पूरे मदहोश हो गए कि बस हम तो कुछ भी कर जाएंगे। वैसे ही हनुमान जी ने श्रीराम के लिए अपनी मांग में सिंदूर ना भरके पूरा नहा लिया। वैसे ही मैं, अपनी मां के लिए, जो जगत जननी है, उसके लिए ये जो मांग है ना मेरी, इसमें हम ये सिंदूर लगाते हैं। इसलिए सवाल उठाना बंद करिए। और आप भी लगाया करिए। किसने मना किया है? है ना? जय माता दी।’