अहमदाबाद। गुजरात में अरविंद केजरीवाल के दौरे से पहले पूरे राज्य में हिंदू विरोधी केजरीवाल के पोस्टर लग गए। इस पोस्टरों का अरविंद केजरीवाल ने अपने भाषण में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जिन्होंने ये पोस्टर और होर्डिंग लगाए हैं वे सब कंस की औलादे हैं। उनका जन्म कृष्ण जन्माष्टमी के दिन हुआ था और अब वे इन कंस की औलादों का खात्मा करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि वह धार्मिक आदमी हैं, हनुमान के भक्त हैं और हनुमान की उनके ऊपर बहुत कृपा है। केजरीवाल ने जय श्रीकृष्ण और जय श्रीराम के नारे लगाकर भी यह बताने का प्रयास किया कि वह हिंदु विरोधी नहीं हैं।

वडोदरा में तिरंगा यात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मैं देख रहा हूं जब से मेरा गुजरात आने का हुआ, तब से पूरे गुजरात में मेरे खिलाफ पोस्टर होर्डिंग लगाए हैं। मेरे खिलाफ लगाए वो तो ठीक है। मुझसे नफरत करते हैं। मेरे खिलाफ चाहे जो कर लें। लेकिन उन होर्डिंग्स और पोस्टर के ऊपर भगवान के खिलाफ बड़े अपशब्द इस्तेमाल किए हैं। भगवान का अपमान किया है। जिन्होंने यह किया है, वे नफरत में इतने अंधे हो गए हैं कि भगवान के खिलाफ ऐसे अपशब्द कहें हैं, गुजरात के लोग कतई यह पसंद नहीं करेंगे।’

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘तुम कंस की औलाद हो जो ऐसे भगवान का अपमान करते हो। मैं एक धार्मिक आदमी हूं। हनुमान का कट्टर भक्त हूं। हनुमान की असीम कृपा है मेरे ऊपर, जितनी असुरी और राक्षसी शक्तियां हैं, वह सारी मेरे खिलाफ इकट्ठी हो गई हैं। ये सब लोग कंस की औलादें भगवान का अपमान करते हैं। भक्तों का अपमान करते हैं, मारपीट करते हैं, गुंडागर्दी करते हैं, लफंगई करते हैं।’

केजरीवाल ने कहा, ‘मेरा जन्म जन्माष्टमी के दिन हुआ था। जिस दिन मेरा जन्म हुआ था, उस दिन जन्माष्टमी थी, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, भगवान ने मुझे स्पेशल काम देकर भेजा है। कंस की औलादों का नाश करने के लिए। इनका सफाया करने के लिए, जितने कंस की औलाद हैं, जितने भ्रष्टाचारी हैं, जितने गुंडे हैं। जनता को इनसे मुक्ति दिलाने के लिए, भगवान के इस काम को पूरा करेंगे। भगवान हमारे साथ हैं। जनता बदलाव चाहती है इसलिए ये बुरी तरह से बौखलाएं हैं। आप केजरीवाल से नफरत कर लो लेकिन भगवान के खिलाफ अपशब्द लिखोगे तो जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। जय श्री राम, जय श्री कृष्ण।’