भोपाल: लोकसभा चुनाव से पहले राज्यसभा चुनाव होना है. इसे लोकसभा चुनाव का लिटमस टेस्ट बताया जा रहा है. अलग-अलग प्रदेशों की 56 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होना है, जिसको लेकर चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है. इन 56 सीटों में मध्य प्रदेश की पांच सीटें भी शामिल हैं, जिनमें से चार पर बीजेपी और एक पर कांग्रेस (Congress) का कब्जा है. इस बीच चर्चा है कि कांग्रेस मध्य प्रदेश से अजय माकन या अरुण यादव में से किसी एक को राज्यसभा का उम्मीदवार बना सकती है.
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि कांग्रेस मध्य प्रदेश से अजय माकन या अरुण यादव को राज्यसभा भेज सकती है. मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई है और उसने 230 सीटों में से 163 सीटें हासिल की हैं. वहीं कांग्रेस को 66 सीटों पर समेट दिया है. अगर राज्यसभा में वोटिंग की बात करें तो कांग्रेस सिर्फ एक सीट हासिल कर पाएगी. इसको लेकर अब चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. इस बीच संभावित नामों में पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव का नाम सबसे आगे है. इसके साथ ही अजय माकन का भी नाम सामने आ रहा है.
इनका कार्यकाल हो रहा हैं खत्म
मध्य प्रदेश में राज्यसभा की 11 सीटें हैं, जिनमें से आठ सीटें बीजेपी के पास तो वहीं तीन पर कांग्रेस काबिज है. इन 11 सीटों में से 5 पर चुने गए राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल 2 अप्रैल 2024 को समाप्त हो रहा है. राज्य में राज्यसभा की जो सीटें रिक्त हो रही हैं, उनसे सांसद वर्तमान में बीजेपी के अजय प्रताप सिंह और कैलाश सोनी हैं, जो राज्य के ही हैं. जबकि, राज्य के बाहर से धर्मेंद्र प्रधान और एल मुरूगन सदस्य हैं. वहीं, कांग्रेस से राजमणि पटेल हैं.