भोपाल । ज्योतिरादित्य सिंधिया के जाने के बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिर गई थी। एबीपी न्यूज और सी वोटर के सर्वे के अनुसार सिंधिया के गढ़ चंबल में बीजेपी की स्थिति ठीक नहीं हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में सर्वे के मुताबिक कमलनाथ का पलड़ा भारी है। चंबल अंचल में विधानसभा की कुल 34 सीटें हैं। अभी अधिकांश सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। अभी के सर्वे के मुताबिक 46 फीसदी वोट शेयर कमलनाथ की तरफ जा रहा है।

एबीपी न्यूज और सी वोटर के सर्वे के अनुसार चंबल में बीजेपी को 41 फीसदी, कांग्रेस को 46 फीसदी, बीएसपी को तीन फीसदी और अन्य के खाते में 10 फीसटी वोट जा रही है। वोट फीसदी के हिसाब से देखें तो कांग्रेस को ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में बढ़त है।

वहीं, अगर सीटों का गणित देखें तो बीजेपी को इस इलाके में 7-11 सीटें, कांग्रेस को 22-26, बीएसपी को 0-2 और अन्य को एक सीटें मिलती दिखी रही हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने यहां अच्छा प्रदर्शन किया था। पिछली बार भी कांग्रेस के पास इस इलाके में 27 सीटें थीं।

गौरतलब है कि 15 साल बाद एमपी में कांग्रेस की सरकार बनी थी। ज्योतिरादित्य सिंधिया की वजह से कांग्रेस की सरकार गिर गई थी। अब ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी के साथ हैं, इसके बावजूद बीजेपी की स्थिति में सुधार नहीं दिख रही है। सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक ग्वालियर-चंबल में बीजेपी की स्थिति मामूली सुधार हो रहा है। वहीं, मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि हम मध्यप्रदेश में 200 से अधिक सीटें जीत रहे हैं।