ज्यादातर महिलाओं की इच्छा होती है कि उनके लंबे बाल हो क्योंकि लंबे बाल उनकी खूबसूरती को और भी बढ़ा देते हैं। लंबे बाल करने के लिए लोग तरह-तरह की चीजों का इस्तेमाल भी करते हैं। आज हम यूपी की एक ऐसी महिला का नाम बताने जा रहे हैं जिसके दुनिया में सबसे ज्यादा लंबे बाल हैं इस महिला का नाम गिनीज बुक में भी रिकॉर्ड हो चुका है यह महिला कही और की नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली है। इस महिला के इतने ज्यादा लंबे बाल हैं जिसे देखकर लोगों के होश उड़ रहे हैं महिला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हो रहा है और आए दिन वीडियो शेयर किया करती हैं।

कौन है स्मिता श्रीवास्तव?

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली स्मिता श्रीवास्तव का नाम गिनीज बुक मे दर्ज हो चुका है। स्मिता श्रीवास्तव 14 साल की उम्र से ही अपने बाल बढ़ा रही है और आज उनके बालों की लंबाई 7 फीट से भी ज्यादा है। उन्होंने 2023 में किसी भी जीवित व्यक्ति में सबसे लंबे बाल 7 फुट 9 इंच होने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ में एक इंटरव्यू में स्मिता ने बताया कि अपने बालों पर कैंची नहीं लगवाती हैं और एक समय था जब उनके बाल बहुत झड़ने लगे थे तब उन्होंने टूटे हुए बालों को फेंकने की जगह जमा किया था क्योंकि फेंकने की सोचने से पहले ही उनका दिल दुखी हो जाता था।

बालों में किस तेल का इस्तेमाल करती हैं स्मिता

स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि वह नेचुरल हेयर केयर रूटीन फॉलो करती हैं। आर्टिफिशियल शैंपू कंडीशनर से परहेज करती है और बालों पर अंडा प्याज का रस और एलोवेरा जैसी चीजों के मिश्रण के साथ प्राकृतिक जड़ी बूटियां का इस्तेमाल करती हैं। स्मिता अपने बालों में नारियल का तेल लगाती है उसमें एक चम्मच मेथी दाना पाउडर मिक्स कर लेती हैं। जानकारी के मुताबिक उन्हें हेयर वॉश करने में 45 मिनट लगते हैं। स्मिता के इतने घने और लंबे बाल देखकर हर कोई हैरान रह जाता है।