भोपाल: छत्तीसगढ़ के बाद अब मध्यप्रदेश को भी नया मुख्यमंत्री मिल गया है. उज्जैन दक्षिण से भाजपा विधायक डॉक्टर मोहन यादव राज्य के MP के नए सीएम होंगे. बीएससी, एलएलबी और पीएचडी की डिग्री हासिल कर चुके मोहन यादव शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रहे हैं. नेटवर्थ की बात करें तो इनके पास करोड़ों की संपत्ति है. विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने चुनाव आयोग में दिए गए हलफनामे में इसका खुलासा किया था.
विधानसभा चुनाव 2023 में 58 साल के डॉक्टर मोहन यादव ने उज्जैन दक्षिण सीट से भाजपा के टिकट पर 95,699 वोट हासिल करते हुए अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस से चेतन प्रेमनारायण यादव को 12,941 वोटों से हराया था. के मुताबिक, मध्य प्रदेश के नए सीएम के पास कुल 42 करोड़ रुपये की संपत्ति है. जबकि उनके ऊपर देनदारी की बात करें तो ये करीब 9 करोड़ रुपये है. MP के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव की गिनती राज्य के अमीर नेताओं में की जाती है, इससे पहले मध्यप्रदेश में 2018 के हुए विधानसभा चुनाव के लिए अधिकतम संपत्ति घोषित करने वाले एमपी के टॉप-3 मंत्रियों में पहले नंबर पर भूपेंद्र सिंह और दूसरे नंबर पर मोहन यादव का नाम था.
हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में मोहन यादव ने अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया था. इस पर नजर डालें तो मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री के पास 1.41 लाख रुपये कैश, जबकि उवकी पत्नी के पास 3.38 लाख रुपये की नकदी है. बैंकों में जमा राशि की बात करें तो अलग-अलग बैंकों में उनके और उनकी पत्नी के अकाउंट्स में 28,68,044.97 रुपये जमा हैं.
सोमवार को मध्यप्रदेश में विधायक दल की बैठक में राज्य के नए सीएम के रूप में मोहन यादव के नाम का ऐलान किया गया. पीएचडी की डिग्री रखने वाले मध्यप्रदेश के नए चुने गए सीएम इन्वेस्टमेंट में रुचि रखते हैं. चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उन्होंने अपनी पत्नी के साथ कई कंपनियों के शेयर, डिबेंचर और बॉन्ड्स में 6,42,71,317 रुपये का निवेश किया हुआ है. सेविंग अकाउंट्स में भी उन्होंने पैसे जमा किए हैं. जानकारी के मुताबिक, मोहन यादव के नाम Bajaj Alliance में करीब 3 लाख की पॉलिसी है. जबकि उनकी पत्नी के नाम पर रिलायंस निपॉन, बजाज एलायंज में 9 लाख रुपये से ज्यादा की इंश्योरेंस पॉलिसी है.
Mohan Yadav के पास मौजूद ज्वैलरी के बारे में हलफनामे में जानकारी दी गई है. इसके मुताबिक, उनके पास करीब 140 ग्राम सोना है, जिसकी बाजार वैल्यू तकरीबन 8 लाख रुपये है. वहीं उनकी पत्नी के पास 250 ग्राम सोने के जेवर और 1.2 किलो चांदी है, जिसकी कीमत लगभग 15.78 लाख रुपये है. इसके अलावा MP New CM के पास 22 लाख कीमत की एक इनोवा कार और 72,000 रुपये कीमत के सुजुकी स्कूटर है. वहीं हथियारों की बात करें तो उनके नाम पर 80 हजार रुपये की एक रिवाल्वर, 8 हजार कीमत की 12 बोर बंदूक भी है.
चुनावी हलफनामे के मुताबिक, डॉक्टर मोहन यादव और उनकी पत्नी के पास करोड़ों की जमीन है. इसमें लगभग 15 करोड़ रुपये कीमत की कृषि भूमि (Agriculture Land) है. इसके अलावा मोहन यादव के नाम पर उज्जैन में एक प्लॉट है जो करीब 1 करोड़ रुपये है. जबकि उनकी पत्नी के नाम करीब 6 करोड़ रुपये कीमत के दो नॉन एग्रीकल्चर लैंड हैं. इसके अलावा पति-पत्नी के नाम पर 6 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के घर और फ्लैट हैं.