बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के सातलदेही गांव में शनिवार शाम करीब 5 बजे बैलगाड़ी से लोहार नदी पार करने के दौरान भाई और बहन नदी के तेज बहाव में बह गए। बहन ने जैसे-तैसे झाडिय़ों को पकड़करअपने आप को बचा लिया। वहीं भाई नदी के तेज बहाव में बह गया। सूचना मिलने पर चोपना पुलिस मौके पर पहुंची और लापता भाई की तलाश शुरू कर दी।

बताया जा रहा है कि ग्राम सातलदेही निवासी पप्पू उईके (27) अपनी बहन के साथ बैलगाड़ी से नदी पार कर रहा था। नदी में बहुत तेज बहाव होने पर दोनों बैलगाड़ी घूमाकर वापस गांव की ओर आने लगे। इसी दौरान दोनों तेज बहाव में बहने लगे। बहन ने झाडिय़ों को पकड़कर अपने आप को बचा लिया। जबकि पप्पू नदी में बह गया।

एसडीओपी रोशन कुमार जैन ने बताया कि पप्पू उईके अपनी बहन के साथ बैलगाड़ी से नदी पार कर रहा था। इसी दौरान तेज बहाव में दोनों बहने लगे बहन ने अपने आपको झाडिय़ों को पकड़कर बचा लिया। पप्पू नदी में बह गया। ग्रामीणों की मदद से पप्पू की तलाश की जा रही है।