मुरैना। मुरैना के रेत माफिया इतने बेखौफ हो गए हैं कि MP छोड़िए, दूसरे प्रदेश की पुलिस पर भी फायरिंग कर रहे हैं। राजस्थान में चंबल की रेत बेचने गए माफिया की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से फायरिंग हुई। हालांकि फायरिंग की आड़ में दो ट्रैक्टर- ट्राॅली लेकर माफिया भाग निकले। एक ट्रैक्टर- ट्राॅली पलट गई। एक अन्य ट्रैक्टर-ट्राॅली के टायर में गोली मारकर पुलिस ने रोक लिया। राजस्थान पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर- ट्राॅली को जब्त कर एक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

मुरैना के रेत माफियाओं ने अब राजस्थान की तरफ अपना रुख मोड़ लिया है। उन्होंने धौलपुर में अपना रेत बेचने का ठिकाना बनाया है। सोमवार को जब चार ट्रैक्टर-ट्राॅली चंबल की अवैध रेत भरकर धौलपुर जा रहे थे तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं रुके। पुलिस ने रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्राॅली का पीछा किया तो माफिया ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में राजस्थान पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी।रेत माफिया ट्रैक्टर लेकर भाग रहे थे और पुलिस पर फायरिंग करते जा रहे थे। 

इसी बीच भागते समय एक ट्रैक्टर-ट्राॅली पलट गई। बाकी तीन ट्रैक्टर-ट्राॅली को लेकर रेत माफिया भाग निकले। माफियाओं का पुलिस लगातार पीछा कर रही थी। इसी बीच सबसे पीछे चल रहे एक ट्रैक्टर-ट्राॅली के टायर में पुलिस ने गोली मारी, जिससे वह धीमा हो गया। पुलिस ने उसे पकड़ लिया लेकिन चालक भागने में सफल रहा। रेत माफिया अपने अन्य लोगों के साथ पुलिस को चकमा देकर भाग गए।

धौलपुर एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस, सागरपाड़ा चौकी पुलिस, डीएसटी टीम और क्यूआरटी टीम नेशनल हाईवे नंबर 3 पर नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान मुरैना की तरफ से अवैध चंबल रेत से भरे चार ट्रैक्टर-ट्रॉली आई। पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो रेत माफिया ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और भागने लगे। इस पर आरएसी के कमांडो विष्णु कुमार ने साहस और शौर्य का परिचय देते हुए चंबल के बीहड़ में रेत माफिया का पीछा किया। 

इस दौरान पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई। इससे रेत माफिया दबाव में आ गए। इस दौरान पुलिस ने अवैध चंबल रेत से भरे 2 ट्रैक्टर ट्रॉली को मौके पर जब्त कर लिया। साथ ही रेत माफिया लालू उर्फ देवेंद्र पुत्र शिव सिंह गुर्जर निवासी जैतपुर थाना सराय छोला मुरैना मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *