बड़वानी.   बड़वानी जिले के राजपुर में एक दूल्हा जब गाजे-बाजे के साथ बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा तो बारातियों की आंखें फटी रह गईं. जब बारात दुल्हन के घर पहुंची तो यहां सन्नाटा पसरा था. दुल्हन के घर के दरवाजे पर ताला लटक रहा था. दुल्हन के घर के बाहर तला लटका देख बारात की धूमधाम धीमी पड़ गई. इसके बाद दूल्हे और उसके परिजनों ने थाने का रुख किया. मामला राजपुर क्षेत्र का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक धरमपुरी के निवासी भरत का विवाह राजपुर की माया रमेश नाम की युवती से तय हुआ था.

इसके बाद बीते शनिवार यानी 11 जून बारात तैयार हुई. जब बारात गाजे-बाजे के साथ धूम मचाती हुई दुल्हन के घर पहुंची तो सभी के होश उड़ गए. यहां दुल्हन के घर के बाहर ताला लटका था. दूल्हे के परिजनों ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है. दूल्हे पक्ष ने अपनी शिकायत में बताया कि लड़की के परिजनों ने भारत के सामने 1 लाख रुपए की मांग की थी. जिसे पूरा किया गया था. भारत ने पैसों की व्यवस्था कर दुल्हन के परिवार को सौंप दिए थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

पहले भी ठग चुके हैं लोग
मामले की जानकारी देते हुए राजपुर पुलिस ने बताया कि दूल्हा और उसके परिजनों ने शिकायत की है कि राजपुर में माया नाम की युवती से शादी तय हुई थी. इसके एवज में उन्होंने दुल्हन पक्ष को 1 लाख रुपये भी दिए थे. जब वे बारात लेकर राजपुर पहुंचे तो दुल्हन के घर ताला डला मिला. अब पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही दुल्हन और उसके परिजनों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि पहले भी इस तरह के मामले दर्ज हो चुके हैं. बीते दिनों पुलिस ने एक युवतियों की लुटेरी गैंग का पर्दाफाश किया था. साथ ही शादी के एवज में पैसे लेने वाली गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. इससे पहले भी गुजरात के एक युवक से शादी करने के बाद के 1 हफ्ते बाद युवती डेढ़ लाख रुपये लेकर फरार हो गई थी.