मुंबई। साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ (Ai dil hai Mushkil) में रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन (Ranbir Kapoor and Aishwarya Rai Bachchan) को पहली बार बड़े पर्दे पर साथ काम करते हुए देखा गया था. भले ही दोनों की उम्र में काफी बड़ा अंतर था, लेकिन बावजूद इसके दोनों के बीच के जबरदस्त केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. इस जोड़ी ने पर्दे पर खूब धूम मचाई थी. हालांकि, एक रेडियो इंटरव्यू के दौरान रणबीर ने मजाकिया अंदाज में कुछ ऐसा कह दिया, जो बच्चन परिवार को पसंद नहीं आया.

रणबीर ने बताया कि ऐश्वर्या के साथ इंटीमेट सीन करते समय वो घबरा गए थे. यहां तक कि उनके गाल छूने में भी झिझक महसूस हो रही थी. लेकिन ऐश्वर्या ने उन्हें सहज होने को कहा और समझाया कि ये सिर्फ एक्टिंग का हिस्सा है. रणबीर ने हंसते हुए कहा, ‘तभी मैंने सोचा, ऐसा मौका फिर नहीं मिलेगा, तो मैंने मौके पर चौका मार दिया!’. उनकी ये बात बच्चन परिवार को अच्छी नहीं लगी.

रणबीर के बयान से नाराज था बच्चन परिवार
एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, परिवार के करीबी सूत्र ने बताया कि बच्चन परिवार को फिल्म में दिखाए गए बोल्ड और इंटीमेट सीन्स से कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन रणबीर का ये बयान उन्हें आपत्तिजनक और असहज लगा. इस बयान के बाद ये मामला सुर्खियों में आ गया और रणबीर को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. जब विवाद बढ़ा, तो रणबीर ने तुरंत सफाई दी. उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से लिया गया और उनका ऐश्वर्या के प्रति बेहद सम्मान है.

रणबीर को देनी पड़ी थी सफाई
उन्होंने ऐश्वर्या को बेहतरीन अदाकारा और परिवार की दोस्त बताया. रणबीर ने कहा, ‘ऐश्वर्या भारत की सबसे प्रतिभाशाली और सम्मानित महिलाओं में से एक हैं. मैं उनका हमेशा आभारी रहूंगा कि उन्होंने ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में इतनी शानदार भूमिका निभाई. मैं कभी उनका अपमान नहीं कर सकता’. दिलचस्प बात ये है कि रणबीर और ऐश्वर्या एक-दूसरे को काफी समय से जानते हैं. 1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘आ अब लौट चलें’ में ऐश्वर्या मुख्य भूमिका में थीं.

‘आ अब लौट चलें’ के डायरेक्ट थे ऋषि कपूर
इस फिल्म के डायरेक्टर रणबीर के पिता ऋषि कपूर थे. उस समय रणबीर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे थे. इसलिए, ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में दोनों की जोड़ी देखना दर्शकों के लिए भी खास अनुभव था. हालांकि, ये विवाद धीरे-धीरे ठंडा पड़ गया, लेकिन रणबीर और ऐश्वर्या की जोड़ी आज भी फैंस को याद है. ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में दोनों के बीच की केमिस्ट्री को आज भी पसंद किया जाता है. इस फिल्म के बाद दोनों किसी दूसरी फिल्म में साथ नजर भी नहीं आए.