अभी कुछ दिन पहले ही मेरठ मुस्कान-साहिल हत्याकांड पर भोजपुरी में एक गाना रिलीज किया था, जिसको लोगों ने जमकर ट्रोल किया. उस गाने का नाम ‘ड्रम में राजा’ रखा गया था. हालांकि, अब इसी नक्शेकदम पर राजस्थान में भी अलीगढ़ सास-दामाद केस पर भी गाना बना दिया गया है. हाल ही में ये गाना सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद इस गाने पर लोगों का ध्यान गया. इस गाने का नाम ‘सासु जमाई कु लेके भगी’ रखा गया है. कमाल की बात ये है कि 2 हजार से ज्यादा लोगों ने इस गाने को लाइक भी किया है.
दरअसल, बीते दिनों अलीगढ़ का एक केस काफी ज्यादा चर्चा में है. ये मामला है कि एक सास और दामाद ने भाग कर शादी कर ली. हालांकि, अभी वो उसकी होने वाली सास थीं. भागने वाले लड़के का नाम राहुल है, जिसकी शादी सपना की बेटी से तय हुई थी, लेकिन शादी के 10 दिन पहले ही वो अपनी होने वाली सास के साथ भाग गया. फोजी स्टूडियो हिंडौन सिटी के बैनर तले बने इस गाने को लोकेश कुमार और कपिल कुमार ने गाया है. ये गाना लोकेश कुमार ब्रांड नाम के यूट्यूब पेज पर रिलीज किया गया है.
लोकेश कुमार ब्रांड नाम के यूट्यूब अकाउंट को 3.76 लाख लोगों ने सब्सक्राइब किया हुआ है. सास-दामाद को लेकर बने इस गाने को अभी तक 1.5 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. हालांकि, इस यूट्यूब अकाउंट पर हाल ही में चल रहे सभी मामलों पर कोई न कोई गाना बनाया गया है. कुछ वक्त पहले एक समधी और समधन भी साथ भाग गए थे, जिस पर इस आर्टिस्ट ने गाना बनाया है. इसके साथ ही महाकुंभ में फेमस हुई मोनालिसा पर भी गाना बना है.