पन्ना. मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के रमजुपुर गांव में 9 अप्रैल को हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस उसकी बेटी और उसके आशिक को गिरफ्तार किया है. पिता को बेटी के प्रेम प्रसंग की जानकारी लग गई थी. उसने बेटी का प्रेमी से मिलना बंद करवा दिया था. पिता ने यह भी कहा था कि अगली बार मिली तो दोनों को मार डालूंगा. इसी बात पर उसने प्रेमी के साथ मिलकर पिता को ही रास्ते से हटा दिया.
पुलिस के अनुसार 9 अप्रैल को रामकेश यादव का शव उसके घर के आंगन में खटिया पर पड़ा मिला था. वहां खून फैला था और रामकेश की गर्दन में गहरा घाव था. पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की.
मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने पंचमपुर गांव के राजू डुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने सब सच उगल दिया. राजू ने पुलिस को बताया कि वो रामकेश यादव के साथ में पंचमपुर भाट के पहाड़ में बकरियां चराने जाता था. यहां रामकेश की की बेटी रामबाई को खाना देने आती थी.
जहां उसकी रामबाई से दोस्ती हो गई थी, दोनों एक-दूसरे को 3 साल से पसंद करते थे. इस बात का पता रामबाई के पिता को चला तो उसने इसका विरोध किया और बेटी को बाहर निकलने से रोक दिया. आरोपी ने बताया कि 3-4 दिन पहले रामबाई का उसके पास फोन आया कि मेरे पिता मुझे तुमसे दूर रहने के लिए कह रहे हैं. वो कह रहे थे कि अगर तुम लोग एक-दूसरे से मिले तो मैं तुम लोगो को जान से मार दूंगा.
इस पर राजू ने ने रामबाई से पूछा की क्या करना है, तो रामबाई ने कहा अगर हमने पिता रामकेश को नहीं मारा तो वह हमें मिलने नहीं देंगे. उसी दिन रामबाई ने उससे कहा कि मेरे पास नींद की गोली रखी है, जो मैं अपने पापा को खिला दूंगी, फिर तुम रात में आना तो उन्हें सोते समय मार देना.
मंगलवार की रात 10 बजे रामबाई का फोन आया कि आ जाओ मैंने चाय के साथ नींद की गोली मिला कर अपने पिता को खिला दी, वो सो गए हैं. मैं उसी रात को घर गया, तो रामबाई बोली मैं महुआ बीनने जा रही हूं, तुम पिता रामकेश को मार देना. इसके बाद प्रेमी ने सोते समय रामकेश के गर्दन पर कुल्हाड़ी से प्रहार करके उसको जान से मार दिया. पुलिस टीम ने राजू डुमार के कब्जे से घटना कुल्हाड़ी जप्त कर मृतक की बेटी सहित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है.